रायसेन: भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक युवक की मौत हो गई. आत्महत्या करने के प्रयास के बाद उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजन ने इस आत्महत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. परिजन ने रायसेन-भोपाल-सागर तिराहे पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया. उन्होंने आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है.
पुलिस पर बेवजह थप्पड़ मारने का आरोप
मामला रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत सालेरा गांव का है. मृतक प्रेम सिंह लोधी के दोस्त ने बताया कि, "8 सितंबर को दो पुलिसकर्मी किसी शिकायत के मामले में सलेरा गांव आए थे. उन्होंने बेवजह प्रेम सिंह को दो थप्पड़ मार दिया. इससे दुखी होकर वह घर आया और अन्दर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गंभीर हालत में प्रेम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत ज्यादा खराब होने पर भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया."
शव रखकर रायसेन तिराहा किया जाम
हमीदिया में भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसको प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने थप्पड़ मारने के आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करते हुए रायसेन-भोपाल-सागर तिराहा जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
यह भी पढे़ं: अचानक शव लेकर थाने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने पहुंचा सफाईकर्मी, आते-जाते लोग देख हुए दंग, जानें क्या थी वजह |
आरोपों की जांच करेगी पुलिस
इस मामले में सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर प्रतिभा शर्मा ने कहा कि, "सालेरा गांव से कुछ लोग मृतक को लेकर थाने आए थे. परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने मृतक को थप्पड़ मारा था, इससे नाराज होकर उसने आत्महत्या करने कर ली. उन्होंने पहले इस विषय में कोई आवेदन नहीं दिया था. उन्होंने आज शिकायत दर्ज कराई है. इनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी."