रायसेन। जिले के मंडीदीप में खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे और उन्होंने 65 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. जिसमें नगर पालिका सहित स्वास्थ विभाग के 65 करोड रुपए के कार्य शामिल हैं. वहीं मंडीदीप नगर पालिका के हितग्राहियों को हित लाभ राशि वितरण की. सीएम ने कहा कि ''आप सभी के जीवन में खुशियां बनी रहें, विकास की धारा निरंतर बहती रहे, ये भाजपा सरकार का संकल्प है. देश में फिर से एक बार भाजपा की सरकार आ रही है.''
शिवराज के क्या बोले मोहन यादव
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सीएम मोहन यादव ने कहा ''आपका अनुज होने के नाते जो-जो काम आपने छोड़े हैं वह सब करूंगा. जो काम आपने किया उसको आगे बढ़ाएंगे, कोई कसर बाकी नहीं रहेगी.'' CM ने कहा कि ''एक बीमारू राज्य से निकालकर आपने (शिवराज सिंह चौहान) देश के अंदर बड़ा उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर जिस मुकाम पर मध्य प्रदेश को छोड़ा है, विश्वास दिलाते हैं और आगे बढ़ाएंगे. आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश नंबर वन होगा.''
21वीं शताब्दी भारत की
CM ने कहा कि ''हम सब सौभाग्यशाली हैं एक अलौकिक समय चल रहा है. इस समय के बारे में स्वामी विवेकानंद ने सवा सौ साल पहले घोषणा की थी कि 21 शताब्दी भारत की होगी. वास्तव में यह जो समय चल रहा है वह भारत का है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से काम चल रहे हैं कई सारे संकल्प 2004 से 2014 तक कमजोर पड़ रहे थे, मोदी के नेतृत्व में तेजी की गति पकड़ी है. जीवन का कौन सा क्षेत्र छोड़ा सभी क्षेत्र में विकास के सभी दरवाजे खोलते हुए और धन राशि तो ऐसे दे रहे हैं, सारे विभाग खर्च कर करके परेशान हैं. विश्व का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बना है रानी कमलापति.''
भारत जोड़ो, कांग्रेस छोड़ो यात्रा बन गई
इस मौके पर मंच से क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई और योजना की मांग की. औबेदुल्लागंज मंडीदीप से गुजरते हुए भोपाल नर्मदा जल की लाइन गई हुई है उससे मंडीदीप औबेदुल्लागंज के लिए नर्मदा जल की मांग की है. भोजपुर मंदिर के विकास की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ''राहुल भैया को समझ ही नहीं आता क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए. वह कह रहे हैं कांग्रेस जोड़ो यात्रा, लेकिन कांग्रेस छोड़ो यात्रा बन गई है. उन्होंने कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ा. पार्टी एक ही बची है भारतीय जनता पार्टी और इसके नेता है नरेंद्र मोदी.''