जयपुर: उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में बने परिसंचरण तंत्र से दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके मानसून ट्रफ लाइन मंगलवार को बीकानेर और अजमेर से गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 7 दिन ज़्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आज कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश का दौर पड़ा धीमा : सोमवार को पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जालोर और सिरोही को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा और धूप निकली.जैसलमेर और गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून एक्टिव तो रहेगा, लेकिन बारिश बहुत कम जगहों पर होने की संभावना है.
पढ़ें: स्वर्णनगरी में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज भी केवल 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, सिरोही और जालौर जिले में कहीं कहीं पर तेज सतही हवा और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
यहां पर बरसे मेघ:बीते 24 घंटे के दौरान वागड़ में मेघ मेहरबान नजर आए. सबसे ज्यादा बांसवाड़ा के सल्लोपाट और कुशलगढ़ में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सिरोही के शिवगंज में 7, उदयपुर के खेरवाड़ा में 6, सिरोही के रेवदर में 5, डूंगरपुर के आसपुर में 4, सिरोही में 3, बांसवाड़ा के भूगड़ा में 3, अजमेर के जियोला में 3 और डूंगरपुर के वेजा में भी 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.