बीकानेर. जिले में पिछले कई दिनों से उमस के माहौल के बीच शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई. एक ओर बारिश होने से जहां जिलावासियों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर सड़कों पर जल जमाव की समस्या देखी गई. शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बरसात हुई. वहीं, खाजूवाला में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शनिवार को बीकानेर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में स्कूल, कोचिंग संस्थान, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की गई है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद डीईओ ने आदेश जारी किया.
लबालब हुए तालाब : शहर में बारिश के साथ ही देवीकुंड सागर और धरणीधर हरसोलाव तालाब पूरी तरह से लबालब हो गए. वहीं, कोलायत में कपिल सरोवर भी पूरी तरह से भरा नजर आया. तालाबों के भरने के साथ ही स्थानीय लोग यहां परिवार के साथ स्नान और मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंचे.
इसे भी पढ़ें - टोंक में बारिश का कहर , निवाई-पीपलू में हालात खराब, जिला मुख्यालय से संपर्क कटा - Heavy Rain in Tonk
जलमग्न हुई पटरियां : बीकानेर श्रीकोलायत में भारी बारिश के चलते रेल की पटरियों पर भी पानी का स्तर बढ़ गया. साथ ही ट्रेन पानी भरी पटरियों से गुजरती नजर आई.
खाजूवाला में रिकॉर्ड तोड़ बारिश : खाजूवाला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई. ऐसे में इलाके की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं. वहीं, पाल टूटने से कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण वाहन चालकों और आम राहगीरों को खासा दिक्कतें पेश आई. इधर, कोलायत के सियान गांव में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले.
गफलत में प्रशासन : बारिश को लेकर प्रशासन भी गफलत में रहा. हालांकि, बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी. वहीं, कई स्कूलों के संचालकों तक प्रशासन के आदेश ही नहीं पहुंचे. इसके कारण बच्चों और उनके अभिभावक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.