पटना : बिहार में इन दिनों मौसम ने लोगों को राहत दी है. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और लू की गर्म हवाएं चलनी बंद हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने जानकारी दी है कि, आगामी 5 मई से 11 मई तक प्रदेश में बारिश की स्थिति बन रही है.
''5 मई को पूर्वी बिहार के क्षेत्र में बारिश की स्थिति बन रही है. अभी के समय बिहार के आसमान में बादल मंडराने लगे हैं लेकिन यह बारिश की स्थिति वाली बादल नहीं है. मगर इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. अभी के समय प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.''- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना
'15 दिनों तक बिहार में हीट वेव चलने के आसार नहीं' : मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मई महीने में इस बार सामान्य अथवा सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. अभी अगले 15 दिनों तक बिहार में हीट वेव चलने के आसार नहीं बन रहे हैं. हालांकि मई के आखिरी सप्ताह में हीट वेव चल सकता है. प्रदेश के पश्चिम विहार अभी थोड़ा गर्म है लेकिन प्रदेश में पूर्वा हवा का प्रभाव शुरू हो गया है.
''प्रदेश के उत्तर पूर्व हिस्से में पूर्व हवा का प्रवाह काफी सक्रिय हो चुका है. 5 मई से प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम सुहाना बनेगा और किसानों को भी काफी फायदा होगा. जिन किसानों ने अभी रवि फसल की कटाई नहीं की है वह जल्द से जल्द फसल की कटाई करा लें. अगले एक सप्ताह मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की स्थिति बन रही है.''- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना
मानसून के दौरान झामझम होगी बारिश : आनंद शंकर के अनुसार, 9 और 10 मई को पूरे बिहार में बारिश का सिस्टम काफी सक्रिय रहेगा. उन्होंने बताया कि भारत मौसम विभाग का जो पूर्वानुमान है उसके अनुरूप इस बार मानसून अवधि के दौरान जून से लेकर अगस्त महीने तक बारिश सामान्य अथवा सामान्य से अधिक होगी. प्रशांत महासागर में ला नीना का क्षेत्र बना हुआ है जो भारत में अच्छे मानसून का संकेत दे रहा है. इसके अलावा इंडियन ओसन डायपोल भी पॉजिटिव कंडीशन में है, जो मानसून को लेकर फेवरेबल है. बारिश की अच्छी स्थिति को देखते हुए किसान भी अपने कृषि कार्यों का अच्छे से चयन कर सकते हैं..
ये भी पढ़ें :-
खुशखबरी! बिहार में कल से होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट - Bihar Weather Update