शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद मुंगावली, अशोकनगर व बदरवास को रेलवे ने सौगात दी है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद सिंधिया लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान वह केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जनता को बता रहे हैं. सिंधिया के प्रयास से ही पहले पासपोर्ट केंद्र खुला और फिर आगरा तक हाईवे की सौगात दिलाई. हाल ही में उन्होंने शिवपुरी और गुना में हवाई अड्डों के निर्माण की भी घोषणा की.
सिंधिया के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में विस्तार से जानकारी
अब गुना शिवपुरी क्षेत्र को रेलवे विभाग द्वारा बड़ी सौग़ात दी गई है. लम्बी दूरी वाली कई ट्रेनें अब इस क्षेत्र के स्टेशनों पर रुकेंगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार ट्रेन नं.12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस अब चंद्रा फ़ोर्ट पर रुकेगी. ट्रेन नं. 20482 विशाखापट्टनम- भगत की कोठी ट्रेन अशोक नगर में रुकेगी. ट्रेन नं. 19053/ 19054 त्रिरुचुरापल्ली-भगत की कोठी ट्रेन मुंगावली में रुकेगी. इसके अलावा सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मुंगावली में रुकेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली अगरतला स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए खुशखबरी |
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी मुंगावली में रुकेगी
प्रेस नोट में बताया गया है कि उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी मुंगावली में रुकेगी. ट्रेन नंबर 182O7/18204 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस भी मुंगावली में रुकेगी. ट्रेन नंबर 20961/20962 उधना- बनारस एक्सप्रेस बदरवास में रुकेगी. दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस भी बदरवास में रुकेगी. गौरतलब है कि सिंधिया कई दिनों से लम्बी दूरी की विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन को ग्वालियर-चम्बल संभाग के स्टेशन पर रुकवाने के लिए प्रयासरत रहे. अब गुना क्षेत्र के निवासियों को दूर के बड़े स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा.