राजनांदगांव: रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज दिया गया है. जिसका प्रायोगिक तौर पर ठहराव 6 और 7 मार्च को किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलने से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
-
गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर, वन्दे भारत एक्सप्रेस का “डोंगरगढ़” स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव...@RailMinIndia @GMSECR #SECR pic.twitter.com/SiiO6Mc4cj
— South East Central Railway (@secrail) March 5, 2024
डोंगरगढ़ में स्टॉपेज देने उठी थी मांग: कई दिनों से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग की जा रही थी. इस संबंध में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने पहल करते हुए रेल मंत्री से मुलाकात किया था. साथ ही उन्हें डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉरेज देने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. आखिरकार आज प्रदेश की जनता की मांग को रेल मंत्रालय ने ल्वीकृति दे दी है. रेल मंत्रालय ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी है.
रेलवे मंत्रालय ने जारी किया आदेश: वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए प्रयोगिक ठहराव की तारीख भी निर्धारित की गई है. प्रायोगिक तौर पर 6 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 20826 नागपुर बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहरेगी. जिसके अगले दिन 7 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रायोगिक तौर पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा. इसे संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.
माता के दर्शन करने आते हैं लाखों श्रद्धालु: राजनांदगांव जिले का डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है. विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर भी डोंगरगढ़ में स्थित है. यहां हर दिन दर्शन के लिए देश भर से हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. अधिकतर श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से माता के दर्शन के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ही डोंगरगढ़ में बिलासपुर नागपुर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव दिया जा रहा है.