मुजफ्फरपुर: मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर नशाखुरानी गिरोह के शातिरों ने एक रेल कर्मी के पिता को अपना निशाना बनाया. पीड़ित मोतिहारी के पिपरा से आ रहे थे. उन्होंने सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पकड़ा था. वह ट्रेन के एस5 बोगी संख्या में बैठे थे. इसी दौरान उन्हें शातिरों ने अपना निशाना बनाया और उनके पास से 40 हजार लूटकर फरार हो गए. वहीं, वह ट्रेन में ही बेहोश होकर पड़े रहे.
सफाई कर्मी ने दी सूचना: इस बीच जब सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड में खड़ी हुई तो रेलवे का सफाई कर्मी बोगी को साफ करने के लिए यार्ड में पहुंचा. जहां सफाई के दौरान उसने देखा कि एस 5 बोगी में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. उसने तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस ने पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
आधार कार्ड से हुई पहचान: उनके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है. पीड़ित पूर्वी चंपारण के रहने वाले मो. अफरोज है. उनका पुत्र मो. शाहिद मुजफ्फरपुर में रेल इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत है. उसे रेल द्वारा सूचना दी जा चुकी है. सूचना पर वे सदर अस्पताल पहुंचे है.
40 हजार रुपए कैश लूटकर फरार: घटना को लेकर शाहिद ने बताया कि पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित पिपरा से पिता ट्रेन पकड़े थे. उनके पास 40 हजार रुपए कैश था. उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित बैंक में पैसा जमा कराने के लिए निकला था. लेकिन उनका पैसा शातिरो ने लूट लिया और फरार हो गए.
"बेहोशी की हालत में एक यात्री को उतारा गया है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनसे घटना की जानकारी ली जा रही है. उनका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - रंजीत कुमार, रेल थानेदार