railway recruitment 2024: रेलवे की नौकरी की आस लगाए युवाओं के लिए बेहतरीन मौका फिर आया है. रेलवे बोर्ड की ओर से नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
1010 पदों के लिए मांगे गए आवेदन
रेलवे की ओर से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है.
आवेदकों को करना क्यो होगा?
रेलवे की ओर से जारी भर्ती के लिए सबसे पहले आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद उसमें दिए गए फार्म में अपना नाम, पता, योग्यता आदि की जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी. इसके साथ ऑनलाइन भर्ती शुल्क भी जमा करना होगा. General / OBC / EWS श्रेणी के आवेदकों के लिए यह शुल्क 100 रुपए तय किया गया है. वहीं एससी और एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है. पूरी जानकारी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयु सीमा कितनी होगी?
अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है. इससे अधिक आयु के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे.
कुल कितने पद हैं?
- फ्रेशर -330
- आईटीआई-680
शैक्षिक योग्यता क्या होगी?
फ्रेशर श्रेणी के लिए योग्यता हाईस्कूल 50 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण तय की गई है. विज्ञान या गणित विषय अनिवार्य है. वहीं आईटीआई श्रेणी के लिए आईटीआई प्रमाणपत्र आवश्यक है.
आवेदन की अंतिम तिथि कब है?
पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. 21 जून को रात 12 बजे तक आवेदन की अंतिम तिथि रेलवे की ओर से निर्धारित की गई है.
किस पद पर कितनी भर्ती?
पद | फ्रेशर | आईटीआई |
Carpenter | 40 | 50 |
Electrician | 40 | 160 |
Fitter | 80 | 180 |
Machinist | 40 | 50 |
Painter | 40 | 50 |
Welder | 80 | 180 |
Pasaa | 0 | 10 |
MLT-Radiology | 05 | 0 |
MLT-Pathology | 05 | 0 |