पटना: "रेलवे हॉल्ट पर टिकट काटना बंद हो गया है. रेलवे के बड़े अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. बिना टिकट के यात्रा करना मजबूरी हो रही है." यह कहना है मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट से टिकट लेने पहुंचे रेल यात्रा अशोक कुमार का. ऐसे ही और भी कई यात्री हैं जो ट्रेन का टिकट नहीं मिलने से परेशान चल रहे हैं.
कई रेलवे हॉल्ट पर टिकट काटना बंद: पटना गया रेल खंड के कई रेलवे हॉल्ट पर पिछले कई दिनों से टिकट काटना बंद हो गया है. नतीजतन ट्रेन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिना टिकट यात्रा करने को विवश यात्री: ऐसे में सभी रेलवे यात्री बेटिकट ट्रेन की यात्रा करने को विवश हो रहे हैं. हालांकि बिना टिकट यात्रा करने वाले कई यात्री की परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि पटना जंक्शन या गया जंक्शन पर विदाउट टिकट चेकिंग में पकड़े जाने पर जुर्माना का भय उन्हें सता रहा है.
इन हॉल्ट पर नहीं मिल रही टिकट: दरअसल बताया जाता है कि पटना गया रेलखंड के तिनेरी हॉल्ट, छोटकी मसौढ़ी, हॉल्ट, मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट, नियामतपुर हॉल्ट के साथ डुमरी जंक्शन पर टिकट नहीं मिल पा रहा है. डुमरी जंक्शन पर टिकट काटने वाले कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि 5 साल के लिए रेलवे हॉल्ट पर टिकट काटने का लीज मिलता है. लीज रिनुअल करने के लिए पत्र भेजा गया है.
"5 साल के लिए हम सभी कर्मचारियों को टिकट काटने के लिए लीज दिया जाता है. रिन्यूअल के लिए पत्र भेजा है. अभी तक CTE की ओर से पत्र नहीं मिला है. मजबूरन टिकट नहीं है."- मनोज कुमार, रेल कर्मचारी, डुमरी जंक्शन
'CTE की ओर से पत्र नहीं मिला': मनोज कुमार ने कहा कि रोजाना गया और अन्य स्टेशनों के लिए टिकट लेने के लिए यात्री आ रहे हैं, लेकिन हमारे पास टिकट ही नहीं है. जब तक सिटीई से मंजूरी नहीं मिल जाती है, तब तक टिकट नहीं मिलेगी. बहरहाल ट्रेन से सफर करने वाले यात्री फिलहाल परेशान हैं.
रेलवे प्रशासन के खिलाफ यात्रियों में आक्रोश: रेलखंड के यात्रियों में अशोक कुमार, सुनीता देवी, राजमणि देवी, रंजू कुमारी, लखन सिंह, आदि ने कहा कि रेलवे प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए अन्यथा रेलवे हॉल्ट से ट्रेन यात्री बेटिकट जाएंगे. कहीं पकड़े जाएंगे तो उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से यात्री रेलवे प्रशासन के प्रति आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं.
"पिछले कई दिनों से टिकट नहीं मिल पा रहा है. बताइए कहां से हम टिकट लेंगे. पटना जाना है बिना टिकट पकड़े जाएंगे तो जुर्माना देना पड़ेगा."- लखन सिंह रेलयात्री
ये भी पढ़ें