धनबाद: जिले के मुगमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप अतिक्रमण कर बने घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. आसनसोल रेल डिवीजन द्वारा सोमवार को शिवडंगाल रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने आरपीएफ फोर्स के साथ आसनसोल डीआरएम की टीम पहुंची. डीआरएम की टीम की देखरेख में तीन बुलडोजर की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त किया गया. घरों पर बुलडोजर चलता देख वर्षों से रह रहे लोगों की आंखों से आंसू छलक गए.
इस मौके पर घर खाली कराने पहुंचे पदाधिकारियों को लोगों के आक्रोश का भी समाना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिन पहले ही रेल विभाग द्वारा यह सूचना दी गया कि सभी को अतिक्रमण हटाना है. सोमवार को अचानक सुबह आकर बुलडोजर चलाने लगे हैं. हम लोगों को कुछ और समय मिलना चाहिए था. हम लोगों के पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी, जो किसी ने नहीं की. इस कंपकपाती ठंड में हम लोग कहां जाएंगे, इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
मौके पर मौजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिव कुमार ने कहा कि यहां पर डीएफसी यार्ड का डेवलपमेंट होना है. इसको लेकर सोमवार को 60 घरों को तोड़ा जा गया. उन्होंने कहा कि छोटाआमबोना तक लगभग 130 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है. सोमवार से अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान शुरू हो गया है.
इसके बाद कुमारधुबी की ओर अभियान 6 जनवरी और 13 जनवरी को भी चलाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण होना. बुलडोजर चलाने के दौरान काफी संख्या में रेल पुलिस और निरसा थाना की पुलिस मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ हजारीबाग प्रशासन की कार्रवाई, अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने किया था जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर
शहर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के निर्माण किए गए ध्वस्त