झांसी: अब रेल ट्रैक पर रील बनाने वाले लोग सतर्क हो जाए, अगर इस स्थान पर रील बनाते पकड़े गए तो गिरफ्तार तो होंगे ही तत्काल मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेज दिया जाएगा. इस मामले में आरपीएफ के डीजी ने रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के तहत प्रत्येक रेल मंडल की आरपीएफ खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई है.
गौरतलब है, कि प्रयागराज- लखनऊ रेलमार्ग पर लालगोपालगंज के पास यूट्यबर गुलजार वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों के गुजरने के दौरान पटरी पर पेट्रोमैक्स साइकिल ईंटें आदि रखकर रीक्रिएशन रिकार्ड कर यूट्यूब इंस्टाग्राम पर डालता था. एक्स पर हुई शिकायत और लोगों ने वीडियो देखा तो घटनाक्रम रेलवे बोर्ड तक पहुंचा. रेलवे बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ के महानिदेशक को कार्रवाई करने और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़े-सिर्फ 10 रुपये दीजिए और लीजिए एसी का मजा; वाराणसी कैंट स्टेशन पर अब स्लीपर क्लास वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री-रूम की सुविधा, ऐसे करें बुक - Varanasi Cantt Station
वीडियो बनाने के लिए ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास: वीडियो बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास करने वाले यूट्यूवर गुलजार की करतूत के बाद आरपीएफ के महानिदेशक ने पूरे देश में अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की है, कि अगर रेलवे ट्रैक पर कोई भी गलत गतिविधि करते, गलत वीडियो, स्टंट की रील बनाते दिखे, उसकी तत्काल शिकायत हेल्पलाइन नंबर 139 पर करें. ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीजी ने अपने निर्देशों में कहा, कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की आपराधिक गतिविधि करने वालों को अधिकतम सजा दिलाई जाएगी. ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की आशंका और प्लान के तहत बन रहे वीडियो से मचे हड़कंप के बीच सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं.