ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बीच खगड़िया मंडल कारा समेत कई जेलों में छापा, मचा हड़कंप - raid in bihar jail - RAID IN BIHAR JAIL

Raid In Bihar Jail: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाकर अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के खगड़िया और लखीसराय समेत कई जिलों के जेलों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 9:31 AM IST

देखें वीडियो

खगड़िया: बिहार में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन हर स्तर पर सख्ती से काम कर रही है. खासकर अपराधियों की धर पकड़ और नियंत्रण को लेकर हर मोर्चे पर सख्त कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन के द्वारा बिहार के जेलों में भी छापेमारी की जारही है. जेल में बंद अपराधी चुनाव को प्रभावित न कर सकें इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

बिहार के जेलों में छापेमारी अभियान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जेलों की जांच की जारही है. इसी को लेकर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में मंडल कारा खगड़िया और लखिसराय में प्रशासन ने औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी में कई थाना की पुलिस भी मौजूद रही. इस दौरान अधिकारियों द्वारा जेल के प्रत्येक महिला व पुरुष वार्ड, जेल अस्पताल, बैरक आदि की बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा वॉच टावर में लगे सुरक्षाकर्मी और जेल की सुरक्षा में लगे उपकरणों की भी बारीकी से जांच की गयी है.

कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं: प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के क्रम में कोई आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद नहीं हुआ. खगड़िया एसडीओ ने बताया कि विभागीय निर्देश पर समय-समय पर रूटीन जांच की जाती है. वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ज्यादा अलर्ट है. इसी को लेकर जेल में यह छापेमारी की गई है.

"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है. सुबह चार बजे से यह छापेमारी शुरू हुई थी, जो लगभग दो घंटे चली. यहां 22 सेल हैं, जिसकी जांच की गयी, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ. पुलिस टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई."- अमित अनुराग, एसडीओ, खगड़िया

ये भी पढ़ें: सिवान मंडल कारा में छापा, DM और SP की कार्रवाई से मचा हड़कंप

देखें वीडियो

खगड़िया: बिहार में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन हर स्तर पर सख्ती से काम कर रही है. खासकर अपराधियों की धर पकड़ और नियंत्रण को लेकर हर मोर्चे पर सख्त कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन के द्वारा बिहार के जेलों में भी छापेमारी की जारही है. जेल में बंद अपराधी चुनाव को प्रभावित न कर सकें इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

बिहार के जेलों में छापेमारी अभियान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जेलों की जांच की जारही है. इसी को लेकर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में मंडल कारा खगड़िया और लखिसराय में प्रशासन ने औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी में कई थाना की पुलिस भी मौजूद रही. इस दौरान अधिकारियों द्वारा जेल के प्रत्येक महिला व पुरुष वार्ड, जेल अस्पताल, बैरक आदि की बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा वॉच टावर में लगे सुरक्षाकर्मी और जेल की सुरक्षा में लगे उपकरणों की भी बारीकी से जांच की गयी है.

कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं: प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के क्रम में कोई आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद नहीं हुआ. खगड़िया एसडीओ ने बताया कि विभागीय निर्देश पर समय-समय पर रूटीन जांच की जाती है. वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ज्यादा अलर्ट है. इसी को लेकर जेल में यह छापेमारी की गई है.

"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है. सुबह चार बजे से यह छापेमारी शुरू हुई थी, जो लगभग दो घंटे चली. यहां 22 सेल हैं, जिसकी जांच की गयी, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ. पुलिस टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई."- अमित अनुराग, एसडीओ, खगड़िया

ये भी पढ़ें: सिवान मंडल कारा में छापा, DM और SP की कार्रवाई से मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.