ETV Bharat / state

बिहार के राहुल नवीन बने ईडी के डायरेक्टर, जानें कितना होगा कार्यकाल - Rahul Naveen

ED DIRECTOR : केंद्र सरकार ने बिहार के राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का निदेशक नियुक्त किया है. राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं. 15 सितंबर 2023 को संजय कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें ईडी का प्रभारी निदेशक बनाया गया था. जानें कौन हैं राहुल नवीन और कितना होगा उनका कार्यकाल?

बिहार के राहुल नवीन बने ईडी के डायरेक्टर
बिहार के राहुल नवीन बने ईडी के डायरेक्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 7:57 PM IST

पटना: मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की नियुक्ति की है. विशेष निदेशक राहुल नवीन को यह जिम्मा दिया गया है. वह दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. राहुल नवीन बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. इस खबर के साथ ही बिहार में खुशी की लहर है. बेतिया में भी जश्न का माहौल है. बता दें कि राहुल नवीन, भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं.

राहुल नवीन बने ईडी के डायरेक्टर: पिछले साल 15 सितंबर को संजय मिश्रा का कार्यकाल पूरा हुआ था. उसके बाद राहुल नवीन को प्रभारी निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद जनवरी में केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत कर दिया गया था. अब उन्हें ईडी के डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रह चुका है शानदार ट्रैक रिकॉर्ड: राहुल नवीन एक ठोस और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हैं. इससे पहले राहुल ने ईडी में ही कई अहम पदों पर काम किया है. उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई है.

कौन हैं राहुल नवीन: बता दें कि राहुल नवीन बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. इससे पहले उन्हें ईडी का प्रभारी निदेशक बनाया गया. राहलु नवीन चीफ विजिलेंस ऑफिसर भी रह चुके हैं. इनको नवंबर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय का स्पेशल डायरेक्टर भी बनाया गया था. राहुल को साल 2017 में इनकम टैक्स का कमिश्नर बनाया गया था.

ये भी पढ़ें : सीबीआई, चुनाव आयोग और अब ईडी, इन संस्थाओं के निदेशकों की नियुक्ति में आया बड़ा बदलाव

पटना: मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की नियुक्ति की है. विशेष निदेशक राहुल नवीन को यह जिम्मा दिया गया है. वह दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. राहुल नवीन बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. इस खबर के साथ ही बिहार में खुशी की लहर है. बेतिया में भी जश्न का माहौल है. बता दें कि राहुल नवीन, भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं.

राहुल नवीन बने ईडी के डायरेक्टर: पिछले साल 15 सितंबर को संजय मिश्रा का कार्यकाल पूरा हुआ था. उसके बाद राहुल नवीन को प्रभारी निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद जनवरी में केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत कर दिया गया था. अब उन्हें ईडी के डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रह चुका है शानदार ट्रैक रिकॉर्ड: राहुल नवीन एक ठोस और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हैं. इससे पहले राहुल ने ईडी में ही कई अहम पदों पर काम किया है. उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई है.

कौन हैं राहुल नवीन: बता दें कि राहुल नवीन बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. इससे पहले उन्हें ईडी का प्रभारी निदेशक बनाया गया. राहलु नवीन चीफ विजिलेंस ऑफिसर भी रह चुके हैं. इनको नवंबर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय का स्पेशल डायरेक्टर भी बनाया गया था. राहुल को साल 2017 में इनकम टैक्स का कमिश्नर बनाया गया था.

ये भी पढ़ें : सीबीआई, चुनाव आयोग और अब ईडी, इन संस्थाओं के निदेशकों की नियुक्ति में आया बड़ा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.