रायगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गई है. राहुल की यात्रा ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पहले गांव रेंगालपाली पहुंची. यहां स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के ओबीसी जाति के होने पर भी सवाल उठाया.
मोदी की जाति पर उठाया सवाल: दरअसल, रायगढ़ में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी का अत्याचार काफी हद तक बढ़ गया है. हम लोग मोहब्बत की दुकान चलाते हैं. BJP नफरत की बाजार चलाती है. हम लोग मोहब्बत की दुकान चलाते हैं. मोदी जी कहते हैं कि हम ओबीसी हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि मोदी जी ओबीसी में पैदा नहीं हुए थे. मोदी जी ने अपनी जाति को सन 2000 में ओबीसी में शामिल किया."
जातिगत जनगणना पर अड़े: राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "केंद्र सरकार के अत्याचारों की सीमा हद से ज्यादा पार हो गई है. महिलाओं, किसानो और श्रमिकों के खिलाफ अन्याय हो रहा है. इंदिराजी 20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाती थीं जबकि इनका दो सूत्रीय है. वह है आर्थिक और सामाजिक अन्याय. मैं इनको छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं जाति जनगणना करवा के रहूंगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इसीलिए न्याय यात्रा लगाया क्योंकि कई लोग हमसे मिले और केंद्र सरकार के खिलाफ उनके ऊपर हो रहे अन्याय को बताया. इसीलिए मैं भारत जोड़ने यात्रा की दूसरी चरण में न्याय यात्रा सम्मिलित किया, क्योंकि सभी को न्याय चाहिए. मैं जब तक केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना करवा न लूं. मैं चैन से नहीं बैठूंगा."
राहुल की यात्रा को लेकर धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा कि, " यह यात्रा रायगढ़ नगर निगम के गांधीजी की प्रतिमा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा 1 किलोमीटर पैदल यात्रा के साथ प्रारंभ होगी. जहां रायगढ़ विधानसभा से लेकर खरसिया विधानसभा, कोरबा विधानसभा होकर सक्ति निकल जाएगी." बता दें कि राहुल की यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है. दो दिनों के विराम के बाद 5 दिनों तक प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा कई जिलों से होकर गुजरेगी.