पटना: कांग्रेस में नंबर वन के नेता और वरीय सांसद राहुल गांधी शनिवार को पटना आ रहे हैं. 5 घंटे तक हुए पटना में रहकर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकताओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम को सजाया जा रहा है.
जीत का मंत्र देंगे राहुल गांधी: कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 2025 चुनाव को लेकर जीत का मंत्र देंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जीत का मंत्र देंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे राहुल गांधी: राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित होने वाली संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि संविधान सुरक्षा को लेकर कुछ सिविल सोसाइटी एवं एनजीओ के लोग पटना के बापू सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल गांधी को बुलाया गया है.
कांग्रेस के लोग उत्साहित: उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है. राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार में जाएंगे जहां वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राहुल गांधी इस कार्यक्रम के बाद सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. वर्षों के बाद सदाकत आश्रम में रंग रोगन करवाया जा रहा है. पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी के आने को लेकर सभी कांग्रेस के लोग उत्साहित हैं.
राजीव गांधी सभागार का उद्घाटन: राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बने राजीव गांधी सभागार का उद्घाटन करेंगे. भविष्य में इस सभागार में पार्टी के सभी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राजीव गांधी सभागार को नए रूप में तैयार किया गया है. जिसमें 1000 से अधिक कार्यकर्ता एक साथ किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे.
इंदिरा कर्मचारी आवास का उद्घाटन: सदाकत आश्रम प्रांगण में ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण करवाया गया है. इंदिरा कर्मचारी आवास के तहत 1BHK के 8 फ्लैट का निर्माण करवाया गया है जिसमें सदाकत आश्रम में काम करने वाले कर्मचारी के रहने की व्यवस्था की गई है. राहुल गांधी इंदिरा कर्मचारी आवास बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे.
"राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से कमर कस लेने का संदेश देंगे. 2020 विधानसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन मात्र 12000 वोटों से सरकार बनने से पीछे गई थी. राहुल गांधी का यह बिहार दौरा नीतीश कुमार सरकार के पतन की शुरुआत साबित होगी." -राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
सभी कांग्रेसी एकजुट: राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेस का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बिहार में बेहतर प्रदर्शन करेगी इसको देखते हुए राहुल गांधी का 2025 के शुरुआत में ही बिहार का दौरा पार्टी के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.
1 साल बाद पटना आगमन: राहुल गांधी 1 साल के बाद फिर से पटना दौरे पर आ रहे हैं. 23 जून 2024 को राहुल गांधी पटना मैं आयोजित विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में शामिल होने के लिए पटना आए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बिहार के कई लोकसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा किया लेकिन राजधानी पटना में यह उनका 1 साल के बाद कार्यक्रम तय हुआ है.
ये भी पढ़ें
'राहुल गांधी और अफजल गुरु में कोई अंतर नहीं' इंडियन स्टेट वाले बयान पर BJP हमलावर