देवघर: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत शनिवार को देवघर पहुंच रहे हैं. दोपहर 02:30 से 03:00 बजे के आसपास राहुल गांधी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारी की है. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मोहनपुर प्रखंड से देवघर प्रवेश करेगी राहुल गांधी की न्याय यात्राः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार 03 फरवरी 2024 को देवघर पहुंच रही है. यह यात्रा सड़क मार्ग से गोड्डा होते हुए मोहनपुर प्रखंड के बढ़वाकुरा में प्रवेश करेगी. जहां देवघर जिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. इसके पश्चात सड़क मार्ग से ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मोहनपुर प्लस टू महाविद्यालय मैदान पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर दोपहर का भोजन करेंगे.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे राहुल गांधीः दोपहर का भोजन के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देवघर के चोपामोड़ होते हुए बैजनाथपुर मोड़ और सर्कुलर रोड होते हुए आगे बढ़ेगी. इस दौरान राहुल गांधी दोपहर करीब 02:30 बजे के आसपास बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर में दर्शन-पूजन के पश्चात राहुल गांधी टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक कार्यकर्ताओं संग पदयात्रा करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी वीर कुंवर सिंह चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जनसभा करने के बाद राहुल गांधी डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से यात्रा आगे बढ़ते हुए रोहिणी, देवीपुर, बुढ़ई और भिरखीबाद होते हुए जगदीशपुर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें-
गोड्डा में गरजे राहुल, कहा- ईडी व सीबीआई के सहारे भाजपा कर रही थी सरकार की चोरी, हमने इसे रोका
गोड्डा में राहुल गांधी ने लोगों को किया संबोधित, कहा- आपने बिना कहे मोहब्बत की दुकान खोल दी यहां पर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची गोड्डा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत