ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी ने लूट का किया विरोध तो बदमाशों ने चला दी गोली, हालत नाजुक - Rae Bareli Bullion trader shot

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 1:16 PM IST

रायबरेली में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर गोली चला दी. व्यापारी की हालत नाजुक बताई जा रही है. 24 घंटे के भीतर फायरिंग की दो वारदातों से रायबरेली पुलिस सवालों के घेरे में है.

Etv Bharat
सर्राफा व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली (जपदूद मीा्गू- Etv Bharat)

रायबरेली: जिले में ऑपरेशन लंगड़ा बंद होने से यहां अपराधों की बाढ़ आ गई है. 24 घंटे के भीतर फायरिंग की दो वारदातों से रायबरेली पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. ताजा मामला लालगंज थाने का है, जहां एक सर्राफा व्यवसाई को बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी. व्यवसाई को गंभीर हालत में सीएचसी लालगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालात नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना उस समय की है जब सर्राफा व्यवसाई हरिओम सोनी अपने गांव पूरी गुर्दी कोरिहारा से अम्बारा पश्चिम स्थित अपनी दूकान जा रहा था. उसी दौरान सेमरपहा में गणेश मंदिर के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हरिओम से आभूषण भरा बैग छीनने का प्रयास किया. सर्राफा व्यापारी हरिओम ने लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास लोग जुटने लगे, तो बदमाश मौके से फरार हो गए. सर्राफा व्यवसाई को गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां शरीर में रगी गोली निकालने के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर रहे है.

इसे भी पढ़े-सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल


इस मामले में व्यापारी विवेक शर्मा ने बताया, कि हमारे सर्राफा व्यापारी हरिओम सोनी को सीएससी लाया गया है. गणेश मंदिर समर पहा गांव के पास बंदूक की बटों से उस पर हमला हुआ है. सीएचसी में उसके सिर में लगी गोली निकाल दी गई है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा, कि यह मामला लालगंज का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मुआयना किया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. यह भी सूचना प्राप्त हुई है, कि उसके पास एक बैग था. उसमें आभूषण थे. अभी घायल की हालत ठीक है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-असलहा छीन बदमाशों को दौड़ाया, लखनऊ में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट का प्रयास

रायबरेली: जिले में ऑपरेशन लंगड़ा बंद होने से यहां अपराधों की बाढ़ आ गई है. 24 घंटे के भीतर फायरिंग की दो वारदातों से रायबरेली पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. ताजा मामला लालगंज थाने का है, जहां एक सर्राफा व्यवसाई को बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी. व्यवसाई को गंभीर हालत में सीएचसी लालगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालात नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना उस समय की है जब सर्राफा व्यवसाई हरिओम सोनी अपने गांव पूरी गुर्दी कोरिहारा से अम्बारा पश्चिम स्थित अपनी दूकान जा रहा था. उसी दौरान सेमरपहा में गणेश मंदिर के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हरिओम से आभूषण भरा बैग छीनने का प्रयास किया. सर्राफा व्यापारी हरिओम ने लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास लोग जुटने लगे, तो बदमाश मौके से फरार हो गए. सर्राफा व्यवसाई को गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां शरीर में रगी गोली निकालने के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर रहे है.

इसे भी पढ़े-सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल


इस मामले में व्यापारी विवेक शर्मा ने बताया, कि हमारे सर्राफा व्यापारी हरिओम सोनी को सीएससी लाया गया है. गणेश मंदिर समर पहा गांव के पास बंदूक की बटों से उस पर हमला हुआ है. सीएचसी में उसके सिर में लगी गोली निकाल दी गई है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा, कि यह मामला लालगंज का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मुआयना किया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. यह भी सूचना प्राप्त हुई है, कि उसके पास एक बैग था. उसमें आभूषण थे. अभी घायल की हालत ठीक है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-असलहा छीन बदमाशों को दौड़ाया, लखनऊ में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.