रायपुर : पीडब्ल्यूडी विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर 4 सितंबर को ईएनसी पीडब्ल्यूडी दफ्तर का घेराव किया जाएगा. इस घेराव में पूरे प्रदेश के कर्मचारी हिस्सा लेंगे.जिसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ नेतृत्व किया जाएगा.
संघ के सदस्य भूषण साहू ने बताया कि हम लोग लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के अनियमित कर्मचारी हैं. हमारे प्रदेश में लगभग 6000 संख्या है. उनमें से आधे लोगों को सम्मान राशि दी जा रही है. इनकी संख्या लगभग 4000 है, जो बाकी के 2000 लोगों को सम्मान राशि नहीं दी जा रही है.
'' हमारा पीएफ भी नहीं कट रहा है. यदि हमारा पीएफ कटता है तो इससे हमें बहुत लाभ मिलेगा. भूषण ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम लोग 4 सितंबर को ईएनसी पीडब्ल्यूडी का घेराव करने वाले हैं.''- भूषण साहू सदस्य,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग में श्रमायुक्त दर में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी श्रमिक के अपनी समस्याओं को लेकर पत्र के माध्यम से विभाग को पूर्व में जानकारी दी है. लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. लिहाजा अब संघ ने घेराव की चेतावनी दी है.
क्या है संघ की मांगें ?
1. श्रमिकों को श्रम सम्मान राशि का लाभ दिया जाए.
2.श्रमिकों का वेतन भुगतान माह के 5 तारीख तक किया जाए.
3.कार्य से पृथक किए गए श्रमिकों की जल्द से जल्द कार्य वापसी की जाए.
4. श्रमिकों को ईपीएफ का लाभ जल्द से जल्द मिले.
5. श्रम सम्मान राशि का भुगतान माह के 30 तारीख तक किया जाए.
6. अभनपुर उपसंभाग के श्रमिकों को 30 दिनों का वेतन दिया जाए.
7. सामान्य भविष्य निधि कटौती का आदेश प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया जाए.