जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी जयपुर में एक युवती के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. करधनी थाना इलाके में बीएड की पढ़ाई कर रही युवती स्कूल में पढ़ाकर पैदल घर लौट रही थी. रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उसका पर्स छीन लिया. युवती ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश करीब 60 फीट तक उसे घसीटता ले गया और पर्स लेकर फरार हो गया.
इस मामले में करधनी थाना पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 26 जनवरी को करधनी इलाके के रावण गेट पर झपट्टा मारकर राह चलती युवती का पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के दौरान आरोपी ने युवती को 60 फीट तक घसीटा था, जिससे युवती घायल हो गई थी. पुलिस ने आरोपी शुभम सैनी को गिरफ्तार करके वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को जब्त किया है. आरोपी से पूछताछ में पर्स लूट और मोटरसाइकिल चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि रावण गेट से महिला से अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने पर्स छीनने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत और एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर लूट की वारदातों में चालानशुदा अपराधियों की निगरानी रखी गई.
पुलिस की टीम ने सादा वस्त्रों में संदिग्ध की तलाश के लिए गश्त करती रही. सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिए के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गई. पुलिस की टीम को संदिग्ध युवक के बेनार्ड रोड पर जाता दिखाई दिया. पुलिस ने पीछा किया तो शक होने पर आरोपी बाइक को तेज गति से दौड़ाने लगा. संदिग्ध युवक अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया. फिर संदिग्ध युवक पैदल भागने लगा. पुलिस ने आरोपी को पड़कर पूछताछ की तो संदिग्ध युवक शुभम सैनी ने रावण गेट से युवती से पर्स छीनने की घटना करना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की.
चोरी की मोटरसाइकिल से वारदातों को दे रहा था अंजाम : आरोपी शुभम सैनी से पूछताछ में सामने आया है कि हरमाड़ा, करधनी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा में लूट और मोटरसाइकिल चोरी के करीब 17 प्रकरण दर्ज है. आरोपी मुरलीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. 4 जनवरी 2024 को ही जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद विधायकपुरी इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी की मोटरसाइकिल से लगातार दिन के समय करधनी और आसपास के इलाकों में महिलाओं से पर्स छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी ने आधा दर्जन से ज्यादा पर्स लूट और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.