पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के खिरदोपुर के समीप घटी, जहां तेज रफ्तार की बस ने एक साइकिल सवार को कुचल डाला. मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: मृतक की पहचान सत्यनारायण शर्मा के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के पासवान टोला के समीप घटी, जहां तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक ब्रेकर के पास गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई. दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. बताया जाता है कि दोनों युवक शराब के नशे में था.
'मजदूरी कर परिवार का करता था पालन-पोषण': घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई चीकू शर्मा ने बताया कि मृतक सत्यनारायण शर्मा रोज मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. सत्यनारायण के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सत्यनारायण अपने काम करने वाले दबिया में धार करने के लिए अपने घर अल्मा से बेलगाछी जा रहा था.
"जैसे ही खिरदोपुर के समिप पहुंचा पूर्णिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने सत्यनारायण को कुचल डाला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वही स्थानीय लोगों के सहयोग से बस को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया."- चीकू शर्मा, मृतक के भाई
ड्राइवर मौके से फरार: घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सत्यनारायण के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
ब्रेकर के पास संतुलन खोकर बाइक गिरी: वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के पासवान टोला के समय घटी, जहां बाइक पर सवार दो युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार से जा रहे थे. पासवान ओला के समीप ब्रेकर के पास संतुलन खोकर गाड़ी गिर गई जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज पूर्णिया से फर्स्ट ऐड के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े- सहरसा में जेसीबी और बाइक के बीच टक्कर, शहर से गांव जा रहे युवक की मौत