ETV Bharat / state

गजब! दूध के कंटेनर से होती थी तस्करी, 80 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दूध के कंटेनर से 80 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Purnea Police
पूर्णिया में 80 लाख की शराब जब्त (ETV Bharat)

पूर्णिया: बिहार में शरारबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी रुक नहीं रही है. शराब तस्कर इसके लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण कई बार उनकी चालाकी पकड़ी जाती है और वह गिरफ्त में आ जाते हैं. पूर्णिया में भी ऐसा ही हुआ है. जहां दूध के कंटेनर में छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी लेकिन छापेमारी में उनका पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने ट्रक से 80 लाख की शराब जब्त की है.

दूध के कंटेनर में शराब की तस्करी: असल में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के दिशा-निर्देश पर सदर थाना सहित स्पेशल टीम को दिवाली-छठ के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया था. जिस वजह से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से 'सुधा दूध' का मार्का लगा हुआ ट्रक दिखा, जो कि सील किया हुआ था. वहीं, ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जांच के लिए सदर थाना लाया गया.

Purnea Police
दूध के कंटेनर में होती थी शराब की तस्करी (ETV Bharat)

शराब के साथ दोनों तस्कर गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक जब कंटेनर का सील खोलकर देखा गया तो उसके अंदर शराब ही शराब भरी पड़ी थी. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कंटेनर में कुल 767 कार्टन शराब रखी थी. जिसमें कुल 6894 लीटर विदेशी शराब थी. एसपी ने बताया कि शराब का बाजार मूल्य करीब 80 लाख है. उन्होंने कहा कि ट्रक में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं.

Purnaea Police
पूर्णिया में दो शराब तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

"भट्टा बाजार टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को जानकारी मिली थी कि किसी ट्रक में अवैध रूप से शराब पूर्णिया में इंटर कर रहा है, जिसकी जानकारी मिलते ही डीआईयू की टीम और सदर थाना की पुलिस को तुरंत अलर्ट रहने को कहा गया. सूचना था कि शराब की भारी खेप की डिलीवरी पूर्णिया में होने वाली है. सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से सुधा दूध का मार्का लगा हुआ कंटेनर को ब जांच की गई तो कंटेनर सील था. थाना लाकर ट्रक को खोला गया तो उसमें शराब थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- कार्तिकेय शर्मा, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढे़ं:

पूर्णिया में विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन जब्त - Liquor Smuggler Arrested In Purnea

शराब तस्कर के मंसूबों पर फिरा पानी, खेत में छुपाकर रखी गई शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी

पूर्णिया में 151 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से लाकर करने वाला था तस्करी

पूर्णिया: बिहार में शरारबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी रुक नहीं रही है. शराब तस्कर इसके लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण कई बार उनकी चालाकी पकड़ी जाती है और वह गिरफ्त में आ जाते हैं. पूर्णिया में भी ऐसा ही हुआ है. जहां दूध के कंटेनर में छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी लेकिन छापेमारी में उनका पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने ट्रक से 80 लाख की शराब जब्त की है.

दूध के कंटेनर में शराब की तस्करी: असल में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के दिशा-निर्देश पर सदर थाना सहित स्पेशल टीम को दिवाली-छठ के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया था. जिस वजह से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से 'सुधा दूध' का मार्का लगा हुआ ट्रक दिखा, जो कि सील किया हुआ था. वहीं, ट्रक पर सवार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जांच के लिए सदर थाना लाया गया.

Purnea Police
दूध के कंटेनर में होती थी शराब की तस्करी (ETV Bharat)

शराब के साथ दोनों तस्कर गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक जब कंटेनर का सील खोलकर देखा गया तो उसके अंदर शराब ही शराब भरी पड़ी थी. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कंटेनर में कुल 767 कार्टन शराब रखी थी. जिसमें कुल 6894 लीटर विदेशी शराब थी. एसपी ने बताया कि शराब का बाजार मूल्य करीब 80 लाख है. उन्होंने कहा कि ट्रक में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं.

Purnaea Police
पूर्णिया में दो शराब तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

"भट्टा बाजार टीओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को जानकारी मिली थी कि किसी ट्रक में अवैध रूप से शराब पूर्णिया में इंटर कर रहा है, जिसकी जानकारी मिलते ही डीआईयू की टीम और सदर थाना की पुलिस को तुरंत अलर्ट रहने को कहा गया. सूचना था कि शराब की भारी खेप की डिलीवरी पूर्णिया में होने वाली है. सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से सुधा दूध का मार्का लगा हुआ कंटेनर को ब जांच की गई तो कंटेनर सील था. थाना लाकर ट्रक को खोला गया तो उसमें शराब थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- कार्तिकेय शर्मा, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढे़ं:

पूर्णिया में विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन जब्त - Liquor Smuggler Arrested In Purnea

शराब तस्कर के मंसूबों पर फिरा पानी, खेत में छुपाकर रखी गई शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी

पूर्णिया में 151 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से लाकर करने वाला था तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.