ETV Bharat / state

'ऊपर से नीचे तक किसी को नहीं छोड़ेंगे', रंगदारी केस में जमानत मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने दिखाए तेवर - PAPPU YADAV - PAPPU YADAV

PAPPU YADAV GOT BAIL: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को रंगदारी मांगने के केस में उस समय बड़ी राहत मिली जब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले ने उन्हें बहुत दर्द दिया है और इसको लेकर ऊपर से नीचे तक सभी को कोर्ट के कटघरे में खड़ा करूंगा, पढ़िये पूरी खबर

पप्पू यादव
पप्पू यादव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 6:14 PM IST

पप्पू यादव को जमानत मिली (ETV BHARAT)

पूर्णियाः फर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पूर्णिया कोर्ट ने सांसद पप्पू यादव को जमानत दे दी. जमानत मिलने पर पप्पू यादव ने न्यायाधीश का आभार जताया और कहा कि वो साजिश रचनेवालों को कोर्ट में घसीटेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.

'ऊपर से नीचे तक किसी को नहीं छोड़ेंगे': पप्पू यादव ने कहा कि "उनके खिलाफ रंगदारी का केस करना चांद को दाग लगाने की कोशिश है. मैं मंदिर में जाने को तैयार हूं. आज तक मैं इस आदमी से मिला नहीं, जानता नहीं.बावजूद इसके इतना पेन. ऊपर से नीचे तक सबका पता है, किसी को नहीं छोड़ेंगे. सबको कटघरे में खड़ा करेंगे."

'इतना हर्ट हम कभी नहीं हुए': सांसद पप्पू यादव ने कहा कि "मेरी उम्र 57 साल की हो गयी, लेकिन जिंदगी में इससे पहले कभी इतना हर्ट नहीं हुआ. इतना मेंटल टॉर्चर हम कभी नहीं हुए. थाना प्रभारी की मिलीभगत से ये FIR हुई है. थाना प्रभारी की कॉल डिटेल और आरोप लगानेवाले व्यक्ति की कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए. मैं इस FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा."

"पहले धारा 385 लगाई गयी, फिर साजिश के तहत ऊपर के अधिकारी के दबाव पर सीजेएम कोर्ट में धारा 387 किस आधार पर लगाई गयी ? 387 का मतलब है डायरेक्ट मिले, हमें धमकी दी, हम मौखिक रंगदारी मांगे. सवाल ही नहीं उठता, कौन है इसके पीछे? जितनी ताकत लगानी हो लगा ले हम भ्रष्टाचार को मिटा देंगे." पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

क्या है मामला ?: बता दें कि पूर्णिया के मुफस्सिल थाना इलाके के फर्नीचर व्यवसायी राजा साह ने सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज की थी और उसकी कॉपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी की थी. इस केस को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची थी.

ये भी पढ़ेंः'सांसद पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज, व्यवसायी को धमकी- 'एक करोड़ दो नहीं तो छोड़ना पड़ेगा पूर्णिया' - Pappu Yadav demanded extortion

ये गहरी साजिश है', रंगदारी मांगने के आरोप पर बोले पप्पू यादव- करुंगा मानहानि का केस - PAPPU YADAV

पप्पू यादव को जमानत मिली (ETV BHARAT)

पूर्णियाः फर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पूर्णिया कोर्ट ने सांसद पप्पू यादव को जमानत दे दी. जमानत मिलने पर पप्पू यादव ने न्यायाधीश का आभार जताया और कहा कि वो साजिश रचनेवालों को कोर्ट में घसीटेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.

'ऊपर से नीचे तक किसी को नहीं छोड़ेंगे': पप्पू यादव ने कहा कि "उनके खिलाफ रंगदारी का केस करना चांद को दाग लगाने की कोशिश है. मैं मंदिर में जाने को तैयार हूं. आज तक मैं इस आदमी से मिला नहीं, जानता नहीं.बावजूद इसके इतना पेन. ऊपर से नीचे तक सबका पता है, किसी को नहीं छोड़ेंगे. सबको कटघरे में खड़ा करेंगे."

'इतना हर्ट हम कभी नहीं हुए': सांसद पप्पू यादव ने कहा कि "मेरी उम्र 57 साल की हो गयी, लेकिन जिंदगी में इससे पहले कभी इतना हर्ट नहीं हुआ. इतना मेंटल टॉर्चर हम कभी नहीं हुए. थाना प्रभारी की मिलीभगत से ये FIR हुई है. थाना प्रभारी की कॉल डिटेल और आरोप लगानेवाले व्यक्ति की कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए. मैं इस FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लडूंगा."

"पहले धारा 385 लगाई गयी, फिर साजिश के तहत ऊपर के अधिकारी के दबाव पर सीजेएम कोर्ट में धारा 387 किस आधार पर लगाई गयी ? 387 का मतलब है डायरेक्ट मिले, हमें धमकी दी, हम मौखिक रंगदारी मांगे. सवाल ही नहीं उठता, कौन है इसके पीछे? जितनी ताकत लगानी हो लगा ले हम भ्रष्टाचार को मिटा देंगे." पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

क्या है मामला ?: बता दें कि पूर्णिया के मुफस्सिल थाना इलाके के फर्नीचर व्यवसायी राजा साह ने सांसद पप्पू यादव के खिलाफ एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज की थी और उसकी कॉपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी की थी. इस केस को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची थी.

ये भी पढ़ेंः'सांसद पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज, व्यवसायी को धमकी- 'एक करोड़ दो नहीं तो छोड़ना पड़ेगा पूर्णिया' - Pappu Yadav demanded extortion

ये गहरी साजिश है', रंगदारी मांगने के आरोप पर बोले पप्पू यादव- करुंगा मानहानि का केस - PAPPU YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.