पूर्णिया: गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. पूर्णिया जिले में भी भीषण आग में 100 से ज्यादा गर जलकर राख हो गये. घटना अमौर थाना इलाके की है. जहां ज्ञानडोब पंचायत और रंगरैया लालटोली पंचायत में भीषण आग की चपेट में आने से 100 से 150 घर के लोग सड़क पर आ गए.
आशियाने के साथ-साथ गृहस्थी के सामान भी राखः अगलगी की इस घटना में लोगों का आशियाना तो छिन ही गया, घर में रखे कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गये.पीड़ित परिवारों के घर में रखे अनाज,सोने-चांदी के जेवरात,कपड़े सभी देखते ही देखते आंखों के सामने जलकर राख हो गए.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाः फिलहाल आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नही मिल सकी है, लेकिन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि किसी एक घर में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी जिसने देखते ही देखते सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
टूटे पुल की वजह से नहीं पहुंच पाई दमकल: पीड़ितों के मुताबिक "गांव में एक पुल है जो टूटा हुआ है, जिस वजह से अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी वहां नहीं पहुंच सकती है, अगर बड़ी गाड़ी पहुंचती तो बहुत घरों को जलने से बचाया जा सकता था. काफी मशक्कत के बाद एक छोटी गाड़ी घटनास्थल तक पहुंची लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था."
प्रशासन ने किए खाने-पीने के इंतजामः आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल ऑफिसर सुधांशु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों के खाने-पीने की व्यवस्था की. सर्किल ऑफिसर ने कहा कि "सरकार की ओर से जल्द ही पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा."
ये भी पढ़ेंःबेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 100 से अधिक घर जलकर खाक - Fire In Bettiah