ETV Bharat / state

पूर्णिया में झाड़ियों में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - PURNEA MURDER - PURNEA MURDER

PURNEA MOLESTATION AND MURDER: पूर्णिया में सड़क किनारे झाड़ी में एक युवती का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है, पढ़िये पूरी खबर

युवती का शव मिला
युवती का शव मिला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 4:10 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में झाड़ियों से एक युवती का शव पाया गया. घटना सदर थाना इलाके के गुलाबबाग जीरोमाइल की है, जहां सड़क किनारे झाड़ियों से युवती शव मिला. युवती के शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है.

अपने प्रेमी के साथ रहती थी युवतीः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतका के परिजनों के मुताबिक युवती पड़ोस में ही रहनेवाले एक युवक से प्रेम करती थी. इससे नाराज होकर घरवालों ने उससे दूरी बना ली थी. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगी थी.

'दोनों को थी नशे की आदत': मृतका कि बहन ने बताया कि "दोनों नशीले पदार्थ का सेवन भी करते थे." आशंका ये भी जताई जा रही है कि प्रेमी उससे कई गलत काम भी करवाता था. इस घटना के बाद प्रेमी घर छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगी और इस कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." थाना प्रभारी, सदर थाना

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में व्यवसायी की हत्या, दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर कनपटी में मारी गोली - Murder In Purnea

पूर्णिया में घरेलू विवाद में शख्स की हत्या, छोटे भाई ने बड़े को पीट-पीटकर मार डाला - Dispute In Purnea

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में झाड़ियों से एक युवती का शव पाया गया. घटना सदर थाना इलाके के गुलाबबाग जीरोमाइल की है, जहां सड़क किनारे झाड़ियों से युवती शव मिला. युवती के शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है.

अपने प्रेमी के साथ रहती थी युवतीः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतका के परिजनों के मुताबिक युवती पड़ोस में ही रहनेवाले एक युवक से प्रेम करती थी. इससे नाराज होकर घरवालों ने उससे दूरी बना ली थी. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगी थी.

'दोनों को थी नशे की आदत': मृतका कि बहन ने बताया कि "दोनों नशीले पदार्थ का सेवन भी करते थे." आशंका ये भी जताई जा रही है कि प्रेमी उससे कई गलत काम भी करवाता था. इस घटना के बाद प्रेमी घर छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगी और इस कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." थाना प्रभारी, सदर थाना

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में व्यवसायी की हत्या, दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर कनपटी में मारी गोली - Murder In Purnea

पूर्णिया में घरेलू विवाद में शख्स की हत्या, छोटे भाई ने बड़े को पीट-पीटकर मार डाला - Dispute In Purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.