पूर्णिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार 24 अगस्त को पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के भूमि स्थल का निरीक्षण किया. चुनापूर स्थित वायुसेना के हवाई अड्डा पर अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में रक्षा मंत्रालय के अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, एयर फोर्स के अधिकारी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका, कमिश्नर, डीएम और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे.
जल्दी होगा टेंडरः मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर जो भी बाधाएं थी, दूर हो गई. उम्मीद है कि जल्द ही इसका टेंडर होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और बिहार सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 52.18 एकड़ जमीन पहले ही दे दी थी. इसका एमओयू भी हो चुका था. शेष 15 एकड़ जमीन और फोरलेन कनेक्टिविटी रोड की मांग थी. आज की बैठक में यह भी क्लियर हो गया. जिला प्रशासन जल्द ही 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर सौंप देगी.
जमीन का एरियल सर्वेः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोवासी मौजा में एयरपोर्ट की जमीन का एरियल सर्वे किया. साथ ही कनेक्टिविटी रोड का भी मुआयना किया. एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे पर करीब आधे घंटे तक बैठक चली. इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ऐतिहासिक काझा कोठी तालाब पहुंचे. करोड़ों की लागत से हो रहे तालाब के सौंदर्यीकरण काम का जायजा लिया. इस तालाब को दिल्ली हाट की तर्ज पर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने 45 करोड़ की लागत से चार थाना भवन और एक एफएसएल भवन का भी लोकार्पण किया.
एयरपोर्ट पर खूब हुई राजनीतिः पूर्णिया एयरपोर्ट के मसले पर खूब सियासत होती रही है. पूर्णिया के वर्तमान सांसद पप्पू यादव भी इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने वर्तमान सांसद पप्पू यादव का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग जो अपनी पीठ बेवजह थपथपाने का काम करते हैं वह पैसेंजर बनकर उड़ जाएंगे.
2015 में हुई थी घोषणा: बता दें कि उड़ान योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत इसका निर्माण होना था लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू नहीं हो पाया है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण से बिहार में पटना, दरभंगा, गया और बिहटा के बाद पांचवा एयरपोर्ट होगा. केंद्र सरकार ने पहले ही कह रखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद 3 साल तक नुकसान की भरपाई करेगी.
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया से 4 बार उड़ी फ्लाइट, हर बार हुई बंद, अंतिम बार जिसने उड़ाया हवाई जहाज उसकी जुबानी सुनिए पूरी कहानी - Purnea Airport
इसे भी पढ़ेंः 'पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट' पर क्या बोलेंगे PM मोदी?, लोग बोले- अब इंतजार नहीं होता - Purnea Airport