ETV Bharat / state

पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर : मुख्यमंत्री करेंगे स्थल निरीक्षण, जल्द पूरा होगा हवाई सफर का सपना - Purnea airport - PURNEA AIRPORT

Nitish Kumar पूर्णिया के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से जमीन विवाद के कारण अटका पड़ा पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण अब फिर से पटरी पर आने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करने वाले हैं. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के शीघ्र शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. पढ़ें, विस्तार से.

पूर्णिया एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 10:11 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 अगस्त को पूर्णिया में बन रहे नए एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण करेंगे. पिछले लंबे समय से जमीन विवाद में पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला लटका हुआ है. अभी केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है. बिहार सरकार ने शेष जमीन उपलब्ध कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है. बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ होने के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर पहल नीतीश कुमार शुरू करने जा रहे हैं.

जमीन का मामला सुलझ गयाः केंद्र सरकार ने 432 करोड़ रुपए पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए बजट में पहले ही दे दिया है. साथ ही इसका डिजाइन भी तैयार किए जाने की बात कही जा रही है. जमीन का मामला भी सुलझ गया है. जितनी जरूरत है उतनी जमीन अधिग्रहण कर ली गई है. ऐसे में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सभी अड़चनें अब दूर हो गई है. पूर्णिया एयरपोर्ट के बन जाने से अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर और झारखंड के साहेबगंज जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

2015 में हुई थी घोषणा: बता दें कि उड़ान योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत इसका निर्माण होना था लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू नहीं हो पाया है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण से बिहार में पटना, दरभंगा, गया और बिहटा के बाद पांचवा एयरपोर्ट होगा. केंद्र सरकार ने पहले ही कह रखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद 3 साल तक नुकसान की भरपाई करेगी.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर खूब हुई राजनीतिः पूर्णिया एयरपोर्ट के मसले पर खूब सियासत होती रही है. नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ थे तो अमित शाह ने पूर्णिया की जनसभा में पूर्णिया एयरपोर्ट से आवागमन होने की बात कही थी. जिस पर जदयू ने निशाना साधा था. भाजपा जदयू नेताओं के तरफ से जमकर बयान बाजी हुई थी. पूर्णिया के वर्तमान सांसद पप्पू यादव भी इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.

भारत-चीन युद्ध के समय हुआ था निर्माणः पूर्णिया का चूनापुर एयरपोर्ट वायुसेना का एयरपोर्ट है. भारत चीन युद्ध के दौरान इसका निर्माण किया गया था. इसे सिविल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था. बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. जमीन के कारण ही कई वर्षों से पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट का निर्माण लटका रहा. लेकिन अब जरूरत के अनुसार जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है.

डिजाइन भी तैयार कर ली गईः इस साल जुलाई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी के साथ स्थानीय प्रशासन की बैठक हुई थी. जिसमें पूर्णिया एयरपोर्ट को 30 से 40 वर्षों को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किये जाने की जानकारी दी गई. बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरो ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट में अप्रोन्न, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कंपलेक्स, ऐसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक आदि की सुविधा रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया से 4 बार उड़ी फ्लाइट, हर बार हुई बंद, अंतिम बार जिसने उड़ाया हवाई जहाज उसकी जुबानी सुनिए पूरी कहानी - Purnea Airport

इसे भी पढ़ेंः 'पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट' पर क्या बोलेंगे PM मोदी?, लोग बोले- अब इंतजार नहीं होता - Purnea Airport

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 अगस्त को पूर्णिया में बन रहे नए एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण करेंगे. पिछले लंबे समय से जमीन विवाद में पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला लटका हुआ है. अभी केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है. बिहार सरकार ने शेष जमीन उपलब्ध कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है. बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ होने के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर पहल नीतीश कुमार शुरू करने जा रहे हैं.

जमीन का मामला सुलझ गयाः केंद्र सरकार ने 432 करोड़ रुपए पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए बजट में पहले ही दे दिया है. साथ ही इसका डिजाइन भी तैयार किए जाने की बात कही जा रही है. जमीन का मामला भी सुलझ गया है. जितनी जरूरत है उतनी जमीन अधिग्रहण कर ली गई है. ऐसे में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सभी अड़चनें अब दूर हो गई है. पूर्णिया एयरपोर्ट के बन जाने से अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर और झारखंड के साहेबगंज जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

2015 में हुई थी घोषणा: बता दें कि उड़ान योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट की घोषणा 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत इसका निर्माण होना था लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू नहीं हो पाया है. पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण से बिहार में पटना, दरभंगा, गया और बिहटा के बाद पांचवा एयरपोर्ट होगा. केंद्र सरकार ने पहले ही कह रखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद 3 साल तक नुकसान की भरपाई करेगी.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर खूब हुई राजनीतिः पूर्णिया एयरपोर्ट के मसले पर खूब सियासत होती रही है. नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ थे तो अमित शाह ने पूर्णिया की जनसभा में पूर्णिया एयरपोर्ट से आवागमन होने की बात कही थी. जिस पर जदयू ने निशाना साधा था. भाजपा जदयू नेताओं के तरफ से जमकर बयान बाजी हुई थी. पूर्णिया के वर्तमान सांसद पप्पू यादव भी इसके लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.

भारत-चीन युद्ध के समय हुआ था निर्माणः पूर्णिया का चूनापुर एयरपोर्ट वायुसेना का एयरपोर्ट है. भारत चीन युद्ध के दौरान इसका निर्माण किया गया था. इसे सिविल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था. बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. जमीन के कारण ही कई वर्षों से पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट का निर्माण लटका रहा. लेकिन अब जरूरत के अनुसार जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है.

डिजाइन भी तैयार कर ली गईः इस साल जुलाई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी के साथ स्थानीय प्रशासन की बैठक हुई थी. जिसमें पूर्णिया एयरपोर्ट को 30 से 40 वर्षों को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किये जाने की जानकारी दी गई. बड़े एयरपोर्ट की तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरो ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट में अप्रोन्न, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कंपलेक्स, ऐसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक आदि की सुविधा रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया से 4 बार उड़ी फ्लाइट, हर बार हुई बंद, अंतिम बार जिसने उड़ाया हवाई जहाज उसकी जुबानी सुनिए पूरी कहानी - Purnea Airport

इसे भी पढ़ेंः 'पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट' पर क्या बोलेंगे PM मोदी?, लोग बोले- अब इंतजार नहीं होता - Purnea Airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.