ETV Bharat / state

तीसरे दिन नदी में मिला पंजाब के युवक का शव, लापरवाही ने ली जान - Dead body found in Mandi - DEAD BODY FOUND IN MANDI

Dead body found in Mandi: लोगों के विरोध करने के बाद भी पंजाब के युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए उतरे थे. ऐसे में लापरवाही के चलते एक युवक नदी में डूब गया और उसका शव तीसरे दिन मंडी में बरामद हुआ.

Dead body found in Mandi
पंजाब के युवक का मंडी में मिला शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:45 PM IST

मंडी: शुक्रवार सुबह मंडी शहर के बिंद्रावणी में ब्यास नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. रविवार शाम करीब 6 बजे घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर पंचवक्त्र मंदिर के पास नदी के तट पर शव मिला है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्यास नदी की धारा में उतराता हुआ यह शव यहां तक आ पहुंचा. बता दें कि गर्मियों के मौसम में पहाड़ों में बर्फ तेजी से पिघलती है जिस कारण पंडोह डैम में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है, जिसके बाद प्रंबधन द्वारा समय-समय पर यहां से पानी छोड़ा जाता है.

बीते रोज भी पंडोह डैम से पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद पानी के साथ बहता हुआ यह शव मंडी शहर के पंचवक्त्र मंदिर के पास आ पहुंचा. रविवार शाम को जब पानी का जलस्तर कम हुआ तो स्थानीय लोगों को नदी के तट पर युवक का शव दिखाई दिया जिसके बाद सदर थाना की टीम को सूचना दी गई.

मृतक युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर दी है जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी में रखा गया है. कल सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें कि शुक्रवार सुबह पंजाब से 5 दोस्त रोहतांग घूमने के लिए जा रहे थे. जब वह बिंद्रावणी के पास पहुंचे तो लोगों के विरोध करने के बाद भी यह युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए उतर गए जिसके बाद पंजाब के कुरानी का जसदीप सिंह पानी में डूब गया और इसके साथी को प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया था. एसडीआरएफ और सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम पिछले तीन दिनों से युवक की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, 3 माह की गर्भवती निकली किशोरी

मंडी: शुक्रवार सुबह मंडी शहर के बिंद्रावणी में ब्यास नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. रविवार शाम करीब 6 बजे घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर पंचवक्त्र मंदिर के पास नदी के तट पर शव मिला है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्यास नदी की धारा में उतराता हुआ यह शव यहां तक आ पहुंचा. बता दें कि गर्मियों के मौसम में पहाड़ों में बर्फ तेजी से पिघलती है जिस कारण पंडोह डैम में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है, जिसके बाद प्रंबधन द्वारा समय-समय पर यहां से पानी छोड़ा जाता है.

बीते रोज भी पंडोह डैम से पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद पानी के साथ बहता हुआ यह शव मंडी शहर के पंचवक्त्र मंदिर के पास आ पहुंचा. रविवार शाम को जब पानी का जलस्तर कम हुआ तो स्थानीय लोगों को नदी के तट पर युवक का शव दिखाई दिया जिसके बाद सदर थाना की टीम को सूचना दी गई.

मृतक युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर दी है जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी में रखा गया है. कल सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बता दें कि शुक्रवार सुबह पंजाब से 5 दोस्त रोहतांग घूमने के लिए जा रहे थे. जब वह बिंद्रावणी के पास पहुंचे तो लोगों के विरोध करने के बाद भी यह युवक ब्यास नदी में नहाने के लिए उतर गए जिसके बाद पंजाब के कुरानी का जसदीप सिंह पानी में डूब गया और इसके साथी को प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया था. एसडीआरएफ और सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम पिछले तीन दिनों से युवक की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, 3 माह की गर्भवती निकली किशोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.