ETV Bharat / state

फर्जी डिग्रियों से बने पीटीआई, डूंगरपुर कोतवाली थाने में 6 पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज - Case Against 6 PTIs in Dungarpur

डूंगरपुर कोतवाली थाने में फर्जी डिग्रियों से पीटीआई बनने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 6 पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Case Against 6 PTIs in Dungarpur
6 पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 5:28 PM IST

6 पीटीआई पर फर्जी डिग्री काम लेने के आरोप, मामला दर्ज (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर: जिले में पीटीआई भर्ती 2018 में फर्जी डिग्रियों से सरकारी नौकरी पाने का मामला सामने आया है. समस्त बेरोजगार संघ बांसवाड़ा की ओर से आईजी बांसवाड़ा को दिए गए परिवाद पर डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 6 पीटीआई के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.

कोतवाली थानाधिकारी भगवान मेघवाल ने बताया कि समस्त बेरोजगार संघ बांसवाड़ा की ओर से आईजी बांसवाड़ा को एक परिवाद दिया गया था. आईजी ने ये परिवाद डूंगरपुर एसपी को भेजा था. जिसमें पीटीआई भर्ती 2018 में डूंगरपुर जिले के अलग-अलग गांवों के 14 लोगों पर फर्जी डिग्री से पीटीआई बनने के आरोप लगाये थे. परिवाद की जांच डूंगरपुर एडीशनल एसपी ने जांच की थी. जांच में भेमई निवासी भूपेश पाटीदार, जयेश पाटीदार, घाटा का गांव निवासी सुधीर पाटीदार और सेमलिया घाटा निवासी नीरज पाटीदार द्वारा लगाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की डिग्रियां फर्जी निकली.

पढ़ें: डिग्री पर हुआ शक तो RPSC ने रोकी नियुक्ति, जांच में B.Tech की डिग्री निकली फर्जी, SOG ने आरोपी को दबोचा - Fake Degree Case

वहीं गडाजसराजपुर निवासी शिल्पा पाटीदार और दिलीप पाटीदार की डिग्रियों के सम्बन्ध में अभी तक सम्बंधित विश्वविद्यालयों ने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया है. इधर डूंगरपुर एडिशनल एसपी की गई जांच रिपोर्ट के बाद डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने सभी 6 अभ्यर्थियो के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं परिवाद में पीटीआई के अलावा पटवारी, रीट और लाइब्रेरियन भर्ती में भी फर्जी डिग्री से नौकरी पाने के आरोप लगाए हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है.

6 पीटीआई पर फर्जी डिग्री काम लेने के आरोप, मामला दर्ज (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर: जिले में पीटीआई भर्ती 2018 में फर्जी डिग्रियों से सरकारी नौकरी पाने का मामला सामने आया है. समस्त बेरोजगार संघ बांसवाड़ा की ओर से आईजी बांसवाड़ा को दिए गए परिवाद पर डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 6 पीटीआई के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.

कोतवाली थानाधिकारी भगवान मेघवाल ने बताया कि समस्त बेरोजगार संघ बांसवाड़ा की ओर से आईजी बांसवाड़ा को एक परिवाद दिया गया था. आईजी ने ये परिवाद डूंगरपुर एसपी को भेजा था. जिसमें पीटीआई भर्ती 2018 में डूंगरपुर जिले के अलग-अलग गांवों के 14 लोगों पर फर्जी डिग्री से पीटीआई बनने के आरोप लगाये थे. परिवाद की जांच डूंगरपुर एडीशनल एसपी ने जांच की थी. जांच में भेमई निवासी भूपेश पाटीदार, जयेश पाटीदार, घाटा का गांव निवासी सुधीर पाटीदार और सेमलिया घाटा निवासी नीरज पाटीदार द्वारा लगाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की डिग्रियां फर्जी निकली.

पढ़ें: डिग्री पर हुआ शक तो RPSC ने रोकी नियुक्ति, जांच में B.Tech की डिग्री निकली फर्जी, SOG ने आरोपी को दबोचा - Fake Degree Case

वहीं गडाजसराजपुर निवासी शिल्पा पाटीदार और दिलीप पाटीदार की डिग्रियों के सम्बन्ध में अभी तक सम्बंधित विश्वविद्यालयों ने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया है. इधर डूंगरपुर एडिशनल एसपी की गई जांच रिपोर्ट के बाद डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने सभी 6 अभ्यर्थियो के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं परिवाद में पीटीआई के अलावा पटवारी, रीट और लाइब्रेरियन भर्ती में भी फर्जी डिग्री से नौकरी पाने के आरोप लगाए हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.