ETV Bharat / state

रीवा का चोटीवाला, 80 फीट ऊंचे पेड़ पर इंसान, हाथ पैरों में बेड़ियां डाल हैरतअंगेज अनशन, एक क्लिक में जानिये पूरा माजरा - Rewa Protest on 80 feet high tree

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 7:26 AM IST

ग्रामीणों की समस्या को लेकर रीवा में एक शख्स ने अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया. यहां 'चोटीवाला' के नाम मशहूर समाजसेवी ने 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर खुद को जंजीरों से बांध लिया. 'चोटीवाला' ने चेतावनी दी है कि जब तक मांग पूरा नहीं की जाएगी वह पेड़ से नीचे नहीं आएगा.

REWA PROTEST ON 80 FEET HIGH TREE
विरोध प्रदर्शन के लिए 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा शख्स (ETV Bharat)

रीवा। गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमरा देश गांव में रहने वाला समाजसेवी ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए 80 फीट ऊंचे पेड़ पर धरना शुरू किया है. समाजसेवी विश्वनाथ पटेल उर्फ 'चोटीवाला' अपने साथियों के साथ पिछले 3 दिनों से धरना प्रदर्शन पर थे, लेकिन जब उनकी सुध लेने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई नहीं आया तो उन्होंने ये कदम उठाया है. 'चोटीवाला' ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक पेड़ से नीचे नहीं उतरेंगें और अन्न, जल का भी त्याग करेंगे.

विरोध प्रदर्शन के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स खुद को जंजीरों से बांधा (ETV Bharat)

राजस्व प्रकरणों में पक्षपात का आरोप

'चोटीवाला' के नाम से मशहूर समाजसेवी विश्वनाथ पटेल ने विद्युत विभाग की लापरवाही और ग्रामीणों के साथ राजस्व प्रकरणों में पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि एसडीएम वैशाली जैन की विभागीय जांच करते हुए उनके फोन कॉल डिटेल की जांच कराई जाए. वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर पैसे लेकर केबल, बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर लगाने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:

30 घंटें से कर रहे हैं प्रदर्शन

पिछले 3 दिनों के धरना प्रदर्शन की प्रशासन ने अनदेखी की जिसके बाद 'चोटीवाला' लगातार 30 घंटे से पेड़ पर चढ़कर धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. उन्होंने खुद को पेड़ पर जंजीरों से बांध रखा और कहा कि यदि उनके साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी. इससे पहले भी 'चोटीवाला' इस तरह के अनोखे प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें मोबाइल टावर पर चढ़ना और गहरे कुएं के अंदर बैठकर प्रदर्शन करना शामिल है.

रीवा। गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमरा देश गांव में रहने वाला समाजसेवी ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए 80 फीट ऊंचे पेड़ पर धरना शुरू किया है. समाजसेवी विश्वनाथ पटेल उर्फ 'चोटीवाला' अपने साथियों के साथ पिछले 3 दिनों से धरना प्रदर्शन पर थे, लेकिन जब उनकी सुध लेने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई नहीं आया तो उन्होंने ये कदम उठाया है. 'चोटीवाला' ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक पेड़ से नीचे नहीं उतरेंगें और अन्न, जल का भी त्याग करेंगे.

विरोध प्रदर्शन के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स खुद को जंजीरों से बांधा (ETV Bharat)

राजस्व प्रकरणों में पक्षपात का आरोप

'चोटीवाला' के नाम से मशहूर समाजसेवी विश्वनाथ पटेल ने विद्युत विभाग की लापरवाही और ग्रामीणों के साथ राजस्व प्रकरणों में पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि एसडीएम वैशाली जैन की विभागीय जांच करते हुए उनके फोन कॉल डिटेल की जांच कराई जाए. वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर पैसे लेकर केबल, बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर लगाने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:

फिल्म 'महाराज' के विरोध ने पकड़ा जोर, आमिर खान के बेटे जुनैद खान का है डेब्यू प्रोजेक्ट

भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बिजली ऑफिस में की तोड़फोड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

30 घंटें से कर रहे हैं प्रदर्शन

पिछले 3 दिनों के धरना प्रदर्शन की प्रशासन ने अनदेखी की जिसके बाद 'चोटीवाला' लगातार 30 घंटे से पेड़ पर चढ़कर धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. उन्होंने खुद को पेड़ पर जंजीरों से बांध रखा और कहा कि यदि उनके साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी. इससे पहले भी 'चोटीवाला' इस तरह के अनोखे प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें मोबाइल टावर पर चढ़ना और गहरे कुएं के अंदर बैठकर प्रदर्शन करना शामिल है.

Last Updated : Jun 23, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.