उदयपुर. शहर के भूपालपुरा थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े ज्वेलर की दुकान में हुई लूट और हत्या के विरोध में शुक्रवार को सर्राफा एसोसिएशन की ओर से बंद का आह्वान किया गया. इस दौरान सर्राफा व्यापारियों ने दुकान बंद रखकर विरोध जताया. उदयपुर के घंटाघर, बड़ा बाजार, मोती चौहट्टा सहित कई इलाकों में सोने-चांदी की दुकानें बंद रहीं. व्यापारियों ने कहा कि दिनदहाड़े लूट और हत्या को लेकर भय का माहौल हो गया है. उन्होंने कहा कि उदयपुर पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि घटना के विरोध में शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी दोपहर 12 बजे तक अपना कारोबार बंद रखकर विरोध दर्ज कराया. एसोसिएशन चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के साथ मिलकर अधिकारियों को ज्ञापन भी देगी.
पढ़ें: फतेहसागर झील किनारे दीवार पर फिर दिखा पैंथर
तलाश में 10 टीमों में 100 जवान: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.तलाश में 10 टीमों में 100 जवान लगा रखे हैं. इसके अलावा 100 अन्य जवान सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. पूरे उदयपुर संभाग के अलावा सीमावर्ती जिले नीमच मंदसौर की पुलिस को भी अलर्ट भेज दिया है.गुजरात और हरियाणा की पुलिस को भी जानकारी भेजी है.लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी विकास चौधरी सीआईएसएफ का जवान है. पुलिस पूछताछ में आरोपी विकास चौधरी ने बताया कि वह घटना से एक दिन पहले 20 मार्च को उदयपुर आया था, जबकि उसके दोनों दोस्त तीन दिन पहले उदयपुर आ गए थे.
योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना को अंजाम: फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अब तक की जानकारी में सामने आया है कि वे यहां कई ज्वेलर्स की दुकानों पर फर्जी ग्राहक बनकर गए और लूट के इरादे से रैकी करते रहे. बीस मार्च को तीनों आरोपियों ने मिलकर जैनम ज्वैलर्स की रैकी की और दुकान के आसपास कई घंटे बिताए. इसी दौरान उन्होंने यहां लूट का प्लान बनाया था.
यह भी पढ़ें: CRPF जवान बनकर लूटा सोना, दुकान मालिक को उतारा मौत के घाट, लोगों ने पकड़कर पीटा
दिनदहाड़े उदयपुर हुए थी लूट की वारदातः उदयपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े सीआईएसएफ जवान विकास चौधरी सहित तीन बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. तीनों ने शास्त्री सर्कल-विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग पर अशोक नगर में स्थित जैनम ज्वेलर्स में दुकान मालिक अनिल जैन (56) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही एक करोड़ रुपए का सोना लूट लिए थे.