जोधपुर. कांग्रेस उम्मीदवार और रियल स्टेट व्यापारी करण सिंह उचियारड़ा ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचन विभाग को दिए अपने शपथ पत्र में करीब 50 करोड़ रुपए की सपंति की घोषणा की है. इसमें स्वयं उनकी, पत्नी, अविभजित हिंदू परिवार और पुत्री की संपति का विवरण दिया गया है. उनके पास 9 लाख की घड़ी है, जबकि पत्नी के पास 14 लाख रुपए की डायमंड ज्वैलरी भी है. इसके अलावा शपथ पत्र में उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज होने भी जानकारी दी गई है. हालांकि उनको इन मामलों में आरोपी सिद्ध नहीं करने की जानकारी भी दी गई है. करोडों की संपत्ति के बावजूद उनके पास अपनी गाड़ी नहीं है. मंगलवार को दाखिल किए अपने नामांकन में उन्होंने अपनी आमदनी स्त्रोत वेतन, किराया, व्यापार, खेती और ब्याज दर्शाया है.
करोड़ों की संपत्ति के साथ देनदारी भी : शपथ पत्र में करण सिंह ने 16 करोड़ 18 लाख 50 हजार 968 रुपए की चल व 39 करोड़ 63 लाख 15 हजार 330 रुपए की अचल संपति बताई है. इसमें उनके आफिस, होटल, घर और प्लॉट्स शामिल हैं. पत्नी सुप्रिया के पास 4 करोड़ 68 लाख 8 हजार 278 रुपए की चल और 9 करोड़ 88 लाख 95 हजार 188 रुपए की अचल संपत्ति बताई गई है. इसके अलावा उचियारड़ा व उनकी पत्नी पर करीब 17 करोड़ रुपए के लोन भी हैं. उन्होंने खुद पर 15 करोड़ और पत्नी पर 2 करोड़ से ज्यादा की देनदारी बताई है.
प्रत्याशी पर चार मामले दर्ज : करणसिंह उचियारड़ा के खिलाफ चार आपराधिक मामले भी चल रहे हैं. यह सभी मामले चेक अनादरण और जमीनी सौदों से जुड़े हैं. मामलों की जांच चल रही है. कोर्ट से आरोप किसी भी केस में सिद्ध नहीं हुए हैं.
इतना सोना, चांदी और डायमंड है उचियारड़ा के पास
- पुश्तैनी सोना - 621 ग्राम ( 41.20 लाख )
- सोना खरीदा - 546 ग्राम ( 31.50 लाख )
- चांदी - 4 किलो ( 1.55 लाख )
- डायमंड रिंग - 2 लाख 52 हजार
उचियारड़ा की पत्नी के पास इतना सोना, चांदी
- पुश्तैनी सोना - 1 किलो 300 ग्राम ( 91 लाख )
- सोना खरीदा - 65 ग्राम ( 4.10 लाख )
- चांदी - 800 ग्राम ( 56 हजार )
- डायमंड रिंग - 14 लाख 36 हजार