गोरखपुर/बागपतः भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्मदिवस पर गोरखपुर में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने किया. इस दौरान सांसद ने स्वास्थ्य मेले में आए हुए लोगों का हाल-चाल जाना. 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग लोगों के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण भी किया. वहीं, बागपत में भाजपा कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
सांसद रवि किशन ने इस दौरान लोगों को अटल बिहारी वाजपेई की नीतियों, विचारों से भी अपने संबोधन के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जो सपना देखा था, उसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं वह भी अटल जी का सपना था.
उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र अस्पताल की तरफ लोगों को लेकर जाती है. यही वजह है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जहां आयुष्मान भारत का लाभ 5 लाख के मुफ्त इलाज का पीएम मोदी दे रहे थे. वहीं, अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड देकर, परिवार को बुजुर्गों के इलाज की चिंता से मुक्त कर दिया है.रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. वह दिन दूर नहीं जब भारत रत्न अटल जी के सपनों और संकल्पों को पूरा करते हुए दुनिया में भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो जायेगा.
सांसद ने बच्चे का नामकरण कियाः रवि किशन ने इसके पूर्व जिला अस्पताल परिसर में विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों के बीच फल भी वितरित किए. जिला अस्पताल में जन्मे बच्चे का सांसद रवि किशन ने किया नामकरण भी किया. देवरिया के रहने वाले परिवार की गुजारिश पर सांसद रवि किशन ने कुछ देर सोचने के बाद कहा कि इसका नाम रहेगा "सक्षम" यानी जो हर कार्यों में सक्षम हो. परिवार के लोगों ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी अब इसका नाम सक्षम ही रखा जाएगा. वहीं, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को भी आज के अवसर पर याद किया गया. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उनका जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और आयोजित व्याख्यान माला में मदन मोहन मालवीय के सिद्धांतों और कर्तव्यों की चर्चा की.
प्रदर्शनी में चित्रकारों ने अटलजी की बनाई पेंटिंगःअटल जी की जयंती पर अन्य जगहों पर भी कई तरह के आयोजन हुए. राजकीय बौद्ध संग्रहालय में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. जिसमें तमाम चित्रकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर अटल जी के विभिन्न चित्रों से उन्होंने एक ऐसी गैलरी सजाई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. कैनवास पर लोगों ने अपने ब्रश और पेंट का हुनर बखूबी दिखाई तो अटल जी के विभिन्न स्वरूपों की झलक लोगों को चित्र के माध्यम से देखने को मिली. विकास भवन सभागार में भी गोष्ठी और परिचर्चा का आयोजन हुआ. जिसमें महापौर मंगलेश श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी शामिल होकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए. बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉक्टर यशवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि यह चित्र प्रदर्शनी और चित्रांकन प्रतियोगिता दो दिवसीय आयोजित थी. जो अटल जी की जयंती पर बेहद खूबसूरत रंगों को बिखेरते हुए लोगों के बीच अटल जी की यादों को ताजा कर गई.
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर बागपत के भाजपा कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रदर्शनी का पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आमजन अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन से सीख लें.
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसने बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को 1951 और 1952 में पार्लियामेंट का चुनाव हराया. दूसरी बार भी चुनाव हराया. जिस कांग्रेस पार्टी के लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर को राजनीति में आगे बढ़ने से रोका वह आज गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कोई सवाल खड़ा करें, यह उनका शोभा नहीं देता है.
मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को याद करना होगा कि उनके एक बड़े नेता ने डॉक्टर अंबेडकर की उंगली का इशारा डॉक्टर अंबेडकर करते हैं. समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा था कि डॉ अंबेडकर का इशारा अवैध जमीन पर कब्जा करने का है. समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को अपमानित करने का प्रयास किया. समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब की सोच को बढ़ाने वाली बहन कुमारी मायावती पर जानलेवा हमला किया. जो पार्टियां बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के विचार को रोकने के लिए, डॉक्टर अंबेडकर साहब को राजनीति में पीछे धकेलने के लिए उनके विचारों पर चलने वाली राजनीतिक पार्टियों के नेताओं पर जानलेवा हमला करते हैं. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन हार के कारण हताशा और निराशा में है. संभल में मंदिर निकलने पर मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में 42 साल पुराना मंदिर मुक्त होता है. हिंदू धर्म के लोगों ने अपनी आस्था के प्रदर्शन के लिए वहां पूजा प्रारंभ की है. उन्होंने कहा कि पीलीबीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया. यह सबक है कि उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार का आतंकवाद अथवा तुष्टिकरण, गुंडागर्दी और माफियागर्दी चलने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों, भूमाफियाओं और अपराधियों को अलर्ट रहना होगा.