ETV Bharat / state

बेतिया में छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की 'गंदी बात', पीड़िता और उसकी मां ने प्रोफेसर को पीटा, छात्रों का हंगामा

बेतिया के एक कॉलेज में उर्दू विभाग के वरीय प्रोफेसर ने कथित रूप से बीए पार्ट वन की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. वे आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पढ़ें, विस्तार से.

बेतिया
बेतिया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 5:15 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में गुरु और शिष्या के रिश्ते को कंलकित करने की खबर सामने आयी है. आरोप है कि बेतिया के एक कॉलेज में उर्दू विभाग के वरीय प्रोफेसर ने कथित रूप से बीए पार्ट वन की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. वे आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

कमिटी गठित की गयीः मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा और उसकी मां ने प्रोफेसर की कथित रूप से पिटाई भी की है. छात्र घंटों तक प्रचार्य कक्ष में हंगामा करते रहे. कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. नाराज छात्र प्रोफेसर की गिरफ्तारी की बात कर रहे थे. नाराज छात्रों का कहना है कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि, 'कमिटी का गठन किया गया है. पीड़ित छात्रा को न्याय मिलेगा.'

''छात्रा के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- सुधा कुमारी, बेतिया महिला थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः पीड़ित छात्रा ने बताया कि, 'प्रोफेसर के पास प्रोजेक्ट जमा करने गयी थी. प्रोफेसर नकाब हटाने को कहा. फिर गंदी गंदी बात करने लगे. उसके बाद अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. जोर जबरदस्ती करने लगे. किसी तरह कक्ष से बाहर निकली.'

छात्रों ने किया हंगामा : छात्रा के साथ हुई घटना की बात कॉलेज में आग की तरह फैल गई. छात्रों ने प्रिंसपल का घेराव कर विरोध किया. छात्रों का कहना है कि पहले भी कॉलेज के छात्रों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होता आया है, लेकिन कॉलेज प्रशासन हमेशा चुप्पी साधे रहता है. कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में बीएड की परीक्षा देने गई छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर सहेलियों को भी पीटा

इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस पर छात्रा से छेड़खानी का लगा आरोप, स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर किया हंगामा

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में गुरु और शिष्या के रिश्ते को कंलकित करने की खबर सामने आयी है. आरोप है कि बेतिया के एक कॉलेज में उर्दू विभाग के वरीय प्रोफेसर ने कथित रूप से बीए पार्ट वन की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. वे आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

कमिटी गठित की गयीः मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा और उसकी मां ने प्रोफेसर की कथित रूप से पिटाई भी की है. छात्र घंटों तक प्रचार्य कक्ष में हंगामा करते रहे. कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. नाराज छात्र प्रोफेसर की गिरफ्तारी की बात कर रहे थे. नाराज छात्रों का कहना है कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि, 'कमिटी का गठन किया गया है. पीड़ित छात्रा को न्याय मिलेगा.'

''छात्रा के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- सुधा कुमारी, बेतिया महिला थानाध्यक्ष

क्या है मामलाः पीड़ित छात्रा ने बताया कि, 'प्रोफेसर के पास प्रोजेक्ट जमा करने गयी थी. प्रोफेसर नकाब हटाने को कहा. फिर गंदी गंदी बात करने लगे. उसके बाद अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. जोर जबरदस्ती करने लगे. किसी तरह कक्ष से बाहर निकली.'

छात्रों ने किया हंगामा : छात्रा के साथ हुई घटना की बात कॉलेज में आग की तरह फैल गई. छात्रों ने प्रिंसपल का घेराव कर विरोध किया. छात्रों का कहना है कि पहले भी कॉलेज के छात्रों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होता आया है, लेकिन कॉलेज प्रशासन हमेशा चुप्पी साधे रहता है. कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में बीएड की परीक्षा देने गई छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर सहेलियों को भी पीटा

इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस पर छात्रा से छेड़खानी का लगा आरोप, स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर किया हंगामा

Last Updated : Feb 8, 2024, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.