संभल : जिले के एक प्राथमिक विद्यालय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीएसए के निरीक्षण में स्कूल की प्रधानाध्यापिका की गैरमौजूदगी में उनके पति बच्चों को पढ़ाते मिले. वहीं बच्चे मिड डे मील के बर्तनों की जगह घर के बर्तनों में खाना खाते पाए गए. स्कूल में ऐसी तमाम खामियां मिलने पर भड़कीं बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि बीते शनिवार को संभल की बीएसए अलका शर्मा बनियाखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरौली प्रथम में पहुंची थीं. यहां निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका कौसर जहां गैरमौजूद थीं. जबकि मौके पर उनके पति विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते मिले. बीएसए ने बताया कि जानकारी पर पता चला कि उन्होंने मेडिकल नहीं लगाया है और अवकाश भी स्वीकृत नहीं है. बिना सूचना दिए विद्यालय से गायब हैं. इसके अलावा विद्यालय के ब्लैकबोर्ड पर छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 250 अंकित थी, जबकि पंजीकरण 270 है. यही नहीं निरीक्षण के दौरान मात्र 70 बच्चे ही उपस्थित मिले, जबकि उपस्थिति 145 दर्ज की गई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि 75 बच्चे ज्यादा क्यों दर्ज किए गए.
निरीक्षण के दौरान बीएसए ने बच्चों को खाना खाते हुए घर के बर्तनों में देखा. जब पूछा गया कि विद्यालय को दिए गए बर्तन कहां हैं तो जानकारी मिली कि उन बर्तन से तो स्टीकर भी नहीं हटा है. इस पर बीएसए अलका शर्मा ने कड़ी नाराज की जाहिर करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका कौसर जहां को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. जबकि मौके पर मिले अन्य शिक्षकों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : देखें VIDEO; हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस - Sambhal Kalki Mahotsav