ETV Bharat / state

राष्ट्रपति दौरे को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा - President Shimla Visit - PRESIDENT SHIMLA VISIT

President Schedule in Shimla: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शिमला शहर के दौरे पर मौजूद रहेंगी. पहले वह तारादेवी और संकटमोचन के दर्शन करेंगी. उसके बाद वह शाम के समय माल रोड और रिज पर भ्रमण करेंगी. राष्ट्रपति शिमला के गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या में भी भाग लेंगी.

President Schedule in Shimla
शिमला शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 10:15 AM IST

शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरे का आज चौथा दिन है. आज राष्ट्रपति शिमला शहर में ही रहेंगी. सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में जाएंगी और दर्शन करेंगी. उसके बाद शाम को राष्ट्रपति माल रोड शिमला पर भ्रमण करेंगी और फिर गेयटी थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी.

ट्रैफिक जाम से परेशान शिमला शहर

शिमला शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर लाेगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि, सड़क के दोनों तरफ से गाड़ियों को हटाया गया है, लेकिन ट्रैफिक को आधे से एक घंटे तक रोका जा रहा है. मंगलवार को शहर में ऐसे ही हालत देखने को मिल रहे हैं. आज राष्ट्रपति शिमला शहर में ही रहेंगी और उनका तारादेवी, संकटमोचन, रिज और मालरोड आने का कार्यक्रम हैं. ऐसे में उनके ट्रैफिक मूवमेंट से आधे घंटे पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाएगा. इससे शहर के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी ऊपरी शिमला से आने वाले लोगों को खासी दिक्कत हुई. सोमवार सुबह राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे से पहले ही ट्रैफिक छराबड़ा में रोक दिया गया. इससे ऊपरी शिमला से आने वाले लाेगाें को एक घंटे के सफर में करीब तीन घंटे लगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

वहीं, राष्ट्रपति दौरे को लेकर शिमला पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने शिमला शहर में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए हैं. हर रास्ते पर बेरिगेट्स लगाए गए हैं, ताकि मूवमेंट के दौरान लोगों की आवाजाही और गाड़ियों की आवाजाही को रोका जा सके. माल रोड पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. किसी को भी माल रोड और रिज के बीच में चलने की अनुमति नहीं रहेगी. लोगों के चलने के लिए साइड में बेरिगेट्स लगाए गए हैं.

8 मई को राष्ट्रपति की दिल्ली वापसी

गौरतलब है कि राष्ट्रपति आज 7 मई को संकटमोचन मंदिर और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शाम के समय मालरोड पर भ्रमण करेंगी. इसके बाद उनका ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने का कार्यक्रम है. सांस्कृतिक संध्या के बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 मई को सुबह शिमला से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

ये भी पढ़ें: जिस मंदिर में मां तारा के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति, वहां भंडारा करवाने के लिए करना पड़ता है सालों तक बारी का इंतजार

शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरे का आज चौथा दिन है. आज राष्ट्रपति शिमला शहर में ही रहेंगी. सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में जाएंगी और दर्शन करेंगी. उसके बाद शाम को राष्ट्रपति माल रोड शिमला पर भ्रमण करेंगी और फिर गेयटी थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी.

ट्रैफिक जाम से परेशान शिमला शहर

शिमला शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर लाेगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि, सड़क के दोनों तरफ से गाड़ियों को हटाया गया है, लेकिन ट्रैफिक को आधे से एक घंटे तक रोका जा रहा है. मंगलवार को शहर में ऐसे ही हालत देखने को मिल रहे हैं. आज राष्ट्रपति शिमला शहर में ही रहेंगी और उनका तारादेवी, संकटमोचन, रिज और मालरोड आने का कार्यक्रम हैं. ऐसे में उनके ट्रैफिक मूवमेंट से आधे घंटे पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाएगा. इससे शहर के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी ऊपरी शिमला से आने वाले लोगों को खासी दिक्कत हुई. सोमवार सुबह राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे से पहले ही ट्रैफिक छराबड़ा में रोक दिया गया. इससे ऊपरी शिमला से आने वाले लाेगाें को एक घंटे के सफर में करीब तीन घंटे लगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

वहीं, राष्ट्रपति दौरे को लेकर शिमला पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने शिमला शहर में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए हैं. हर रास्ते पर बेरिगेट्स लगाए गए हैं, ताकि मूवमेंट के दौरान लोगों की आवाजाही और गाड़ियों की आवाजाही को रोका जा सके. माल रोड पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. किसी को भी माल रोड और रिज के बीच में चलने की अनुमति नहीं रहेगी. लोगों के चलने के लिए साइड में बेरिगेट्स लगाए गए हैं.

8 मई को राष्ट्रपति की दिल्ली वापसी

गौरतलब है कि राष्ट्रपति आज 7 मई को संकटमोचन मंदिर और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शाम के समय मालरोड पर भ्रमण करेंगी. इसके बाद उनका ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने का कार्यक्रम है. सांस्कृतिक संध्या के बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 मई को सुबह शिमला से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

ये भी पढ़ें: जिस मंदिर में मां तारा के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति, वहां भंडारा करवाने के लिए करना पड़ता है सालों तक बारी का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.