ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पीएस नरेंद्र मोदी का गढ़वा दौरा, चेतना मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा जिले के चेतना मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है.

jharkhand-assembly-election-2024-pm-modi-addressed-election-rally-garhwa
पीएम मोदी आगमन को लेकर तैयारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 4:00 PM IST

गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को जिला के चेतना मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर चेतना के मैदान में तैयारी शुरू हो गई है. सैकड़ों की संख्या में श्रमिक को लगाया गया है. वहीं रांची से आयी स्पेशल हैंगर की टीम द्वारा मंच तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल को लेकर विशेष चौकस बरती जा रही है. सभास्थल के आस-पास में अभी से ही सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.

इस सभा को लेकर गढ़वा के स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार से ही से दिन रात एक किए हुए हैं. भाजपा नेताओं ने कहा की पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले में कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं, जिसको लेकर लगातार तैयारी कर रहे हैं.

सभास्थल से जानकारी देते भाजपा कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)

गढ़वा की धरती पर पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री

गढ़वा की बात करें तो आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री पहली बार यहां आ रहे हैं. इसे लेकर लोगों के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलोगों का सौभाग्य है कि हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हमारे बड़े नेता छोटे से जगह पर आ रहे हैं. जिसे लेकर आने वाले 4 नवंबर ऐतिहासिक दिन होगा. खास तौर पर गढ़वा के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि आजाद भारत के पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे जो इस धरती पर पधारेंगे.

पीएम मोदी गढ़वा आकर कितनी सीटों पर डालेंगे असर?

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे. जहां से पलामू प्रमंडल की सभी विधानसभा सीटों पर असर डालेंगे. इससे पहले की बात करें तो पलामू प्रमंडल में पीएम मोदी पांच बार आ चुके हैं. लेकिन पांचों बार पलामू के मेदिनीनगर में हीं पहुंचे हैं. लेकिन इस बार गढ़वा की धरती पहुंचकर आम जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन भी एलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार नवंबर गढ़वा या पलामू में होगी सभा!

Jharkhand Election 2024: गढ़वा आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, दौरे की तैयारी में पार्टी और प्रशासन!

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों की चुनौतियां, यहां जानिए, किन सीटों पर कांटे की टक्कर का है अनुमान

गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को जिला के चेतना मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर चेतना के मैदान में तैयारी शुरू हो गई है. सैकड़ों की संख्या में श्रमिक को लगाया गया है. वहीं रांची से आयी स्पेशल हैंगर की टीम द्वारा मंच तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल को लेकर विशेष चौकस बरती जा रही है. सभास्थल के आस-पास में अभी से ही सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.

इस सभा को लेकर गढ़वा के स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार से ही से दिन रात एक किए हुए हैं. भाजपा नेताओं ने कहा की पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले में कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं, जिसको लेकर लगातार तैयारी कर रहे हैं.

सभास्थल से जानकारी देते भाजपा कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)

गढ़वा की धरती पर पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री

गढ़वा की बात करें तो आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री पहली बार यहां आ रहे हैं. इसे लेकर लोगों के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलोगों का सौभाग्य है कि हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हमारे बड़े नेता छोटे से जगह पर आ रहे हैं. जिसे लेकर आने वाले 4 नवंबर ऐतिहासिक दिन होगा. खास तौर पर गढ़वा के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि आजाद भारत के पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे जो इस धरती पर पधारेंगे.

पीएम मोदी गढ़वा आकर कितनी सीटों पर डालेंगे असर?

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को गढ़वा पहुंचेंगे. जहां से पलामू प्रमंडल की सभी विधानसभा सीटों पर असर डालेंगे. इससे पहले की बात करें तो पलामू प्रमंडल में पीएम मोदी पांच बार आ चुके हैं. लेकिन पांचों बार पलामू के मेदिनीनगर में हीं पहुंचे हैं. लेकिन इस बार गढ़वा की धरती पहुंचकर आम जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन भी एलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार नवंबर गढ़वा या पलामू में होगी सभा!

Jharkhand Election 2024: गढ़वा आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, दौरे की तैयारी में पार्टी और प्रशासन!

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों की चुनौतियां, यहां जानिए, किन सीटों पर कांटे की टक्कर का है अनुमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.