हजारीबागः झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. ये सीट हैं हजारीबाग, कोडरमा और चतरा. वोटिंग को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
हजारीबाग में वोटिंग को लेकर सारी तैयारी हो गई है. हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. बरही में 2 और सदर प्रखंड में 1. सुबह 7 बजे से संध्या 5 तक मतदान चलेगा. जो भी मतदाता लाइन में खड़े रहेंगे 5 बजे के बाद भी मतदान करने का मौका मिलेगा.
आज मई को ईवीएम और निर्वाचन सामान का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय और संत कोलंबा महाविद्यालय से किया जाएगा. 19 मई को ही मतदानकर्मी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे. 20 मई को हजारीबाग मतदान करेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया है. वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी. जिसकी निगरानी जिला मुख्यालय नियंत्रण कंट्रोल रूम से की जाएगी.
वैसे मतदान केंद्र जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं वहां एक अन्य मतदानकर्मी की प्रतिनित्युक्त की गई है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने भी आम लोगों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है. सीएपीए के अलावा होमगार्ड जिला बल के जवान भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे.
कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. रविवार को मतदान केंद्र के लिए कर्मियों को रवाना किया जाएगा. इस बार प्रशासन की कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े. कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. मतदानकर्मियों को सुरक्षित केंद्र पर लाने ले जाने की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है. वहीं मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए केंद्र तक आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
तैयारी और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए किस तरह का कदम उठाया गया है इस विषय को लेकर गिरिडीह के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा से ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की. डीसी ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जितने भी कोषांग का गठन किया गया था उनके द्वारा अपने कार्यों का निर्वाहन सही प्रकार से किया जा रहा है. पर्यवेक्षकों के द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है, उसपर काम किया जाता रहा है. बताया कि डिस्पैच सेंटर तैयार हो चुका है. जहां से कर्मियों को बूथ के लिए रवाना किया जाएगा. कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
बताया कि इस बार मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जा रही है. मौसम को देखते हुए बूथ में शेड की व्यवस्था की गई है. पानी की भी व्यवस्था की गई है. वहीं लोगों के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है. कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है. हम लोगों को बता रहे हैं कि सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. ऐसे में लोग दिनभर मतदान करने जा सकते हैं. लोग घर से निकलें और मतदान करें.
ये भी पढ़ेंः