समस्तीपुर: 7 मई को तीसरे चरण में खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. समस्तीपुर जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर कुल 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 170 भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग: वहीं चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था पर नजर रखने को लेकर यहां के 155 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के अनुसार, प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है.
'हसनपुर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या': वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में 302441 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 158585 पुरुष, 143854 महिला, 2 ट्रांसजेंडर व 178 सेवा मतदाता शामिल है. वहीं इस क्षेत्र में चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर 36 सेक्टर में पूरे क्षेत्र को बांटा गया है, जिसमें एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक एक सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को भी लगाया गया है.
मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती: वहीं यहां तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है. विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बल, पुलिस बल व होमगार्ड की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की गई है. गौरतलब है कि जिले का एकमात्र हसनपुर विधानसभा सीट, खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत आता है. वहीं समस्तीपुर के दोनों लोकसभा सीट समस्तीपुर व उजियारपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
खगड़िया सीट पर दिलचस्प मुकाबला: बता दें कि खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा. एनडीए गठबंधन में यह सीट लोजपा आर के खाते में आयी है. पार्टी ने व्यवसायी राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने महागठबंधन से सीपीएम के संजय कुमार हैं. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से लोजपा का कब्जा था. बहरहाल इस सीट पर भी दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है.