ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की शुरू हुई तैयारी, तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान - Dhirendra Shashtri Palamu

Baba Bageshwar program in Palamu. पलामू में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. 10 से 15 फरवरी के बीच पलामू के ओडनार में धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम होगा.

Baba Bageshwar program
Baba Bageshwar program
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 6:03 PM IST


पलामू: जिले में धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. आयोजन समिति की संयोजक पूर्व मेयर अरुणा शंकर और श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. दरअसल, आयोजन स्थल पर तीन लाख से ज्यादा लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. शौचालय के साथ-साथ लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर है. जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वह पलामू और गढ़वा के बीच स्थित है और वहां दर्जनों एकड़ जमीन खाली पड़ी है.

कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह: आयोजन स्थल पर कई एकड़ जमीन परती पड़ी है. आयोजन समिति ने इस दौरान ओडनार के स्थानीय ग्रामीणों से बात की है और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. आयोजन समिति की आयोजक सह पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है और लोग बाबा के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है.

बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के ओडनार में 10 से 15 फरवरी के बीच धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम तय किया गया है. शुरुआत में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी थी, बाद में हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन के फैसले को अवैध करार दिया था.


पलामू: जिले में धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. आयोजन समिति की संयोजक पूर्व मेयर अरुणा शंकर और श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. दरअसल, आयोजन स्थल पर तीन लाख से ज्यादा लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. शौचालय के साथ-साथ लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर है. जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वह पलामू और गढ़वा के बीच स्थित है और वहां दर्जनों एकड़ जमीन खाली पड़ी है.

कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह: आयोजन स्थल पर कई एकड़ जमीन परती पड़ी है. आयोजन समिति ने इस दौरान ओडनार के स्थानीय ग्रामीणों से बात की है और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. आयोजन समिति की आयोजक सह पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है और लोग बाबा के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है.

बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के ओडनार में 10 से 15 फरवरी के बीच धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम तय किया गया है. शुरुआत में जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी थी, बाद में हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन के फैसले को अवैध करार दिया था.

यह भी पढ़ें: पलामू में होगा बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम, झारखंड हाईकोर्ट ने दी अनुमति, जिला प्रशासन के आदेश को बताया अवैध

यह भी पढ़ें: पलामू में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम मामले हाईकोर्ट में सुनवाई अब 29 जनवरी को, प्रशासन ने अदालत को बताया ये कारण

यह भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की अनुमति मामला: हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और जिला प्रशासन से मांगा एफिडेविट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.