अलवर. शहर में एक गर्भवती महिला ससुराल पक्ष के मकान के आगे धरने पर बैठ गई. मामले की सूचना पर शिवाजीपार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि एक महिला के धरने पर बैठने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर महिला व उसके ससुराल पक्ष को समझाया. धरने पर बैठी महिला की गर्मी के कारण तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित महिला ने पहले से ही महिला थाने में दहेज का मामला दर्ज कराया हुआ है.
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 6 दिसम्बर, 2023 को हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही पति एवं सास की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. गर्भवती होने के बाद पति व अन्य लोगों की हैवानियत बढ़ गई. पति के पास रोजगार नहीं होने के कारण ससुराल वाले पीहर पक्ष पर नकद और वाहन की मांग करने लगे. गत 4 मई को वह अकेली महिला सुरक्षा केंद्र पर काउंसलिंग के लिए गई थी. वहां उसका पति, सास, जीजा व उनके दोस्त भी आए और उसके साथ झगड़ा करने लगे.
पढ़ें: मोबाइल टावर पर चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
महिला का आरोप है कि काउंसलिंग के बाद जब वह अपने घर पहुंची, तो ससुराल वालों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया. पीड़िता ने कहा कि वह बहुत परेशान हो चुकी है. जबकि ससुराल के लोग आराम से घर में रह रहे हैं. गर्भवती महिला ने कहा कि उसे न्याय चाहिए.