गया: बिहार के गया दौरे पर आए हिंदू चेतना के प्रखर वक्ता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से सारे प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी हिंदू खतरे में है. उनका कहना है कि अगर हिंदू सुरक्षित होता तो कश्मीर घाटी में हिंदू अपने घरों में जाता. मणिपुर में हिंदू शरणार्थी क्यों बना? कर्वधा में साधराम यादव का गला क्यों काटा गया. नुपूर शर्मा अपने घर से क्यों बाहर नहीं निकल पा रही है. सच्चाई यह है कि देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है.
सरकार से हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग: प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि औवेसी कहते हैं कि देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं है, वाले सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने उद्धाहरण के साथ बताया है कि हिंदू कैसे असुरक्षित है. प्रवीण तेगड़िया ने कहा कि वह सभी सरकार से आशा करते हैं, कि हिंदुओं को सुरक्षा दें. आने वाली सरकार से भी अपेक्षा है कि वह हिंदुओं को सुरक्षा देगी.
"देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है. प्रश्न सरकार का नहीं है. प्रश्न हिंदुओं को सुरक्षित करने वाली ताकत का है. सरकार सभी प्रयास कर रही है, फिर भी हिंदुओं के लिए खतरा खड़ा है."- प्रवीण तोगड़िया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अहिप
'अयोध्या झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है': राज्य सरकार द्वारा विष्णुपद मंदिर को अधिग्रहण के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सरकार को कोई मंदिर अधिग्रहण नहीं करना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि अयोध्या तो एक झांकी है, काशी और मथुरा बाकी है. बता दें कि प्रवीण तोगड़िया गया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बातों को रखा.