लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी ने लोहरदगा में पार्टी के दिग्गज नेता प्रवीण कुमार सिंह को गुमला जिला के बिशुनपुर और सिसई विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है. प्रवीण कुमार सिंह ने चुनाव में जीत को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया है.
पूर्व विधान पार्षद और भाजपा के दिग्गज नेता प्रवीण कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सीट पर ही नहीं, बल्कि गुमला की सभी पांच विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.
कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित किया
प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पिछली बार हम बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 हजार वोट से चुनाव हारे थे, उसके पीछे कई कारण थे. कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित किया था कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदल देगी. अब लोगों के सामने सारी सच्चाई आ चुकी है. दूसरी बात यह है कि लोकसभा चुनाव में चमरा लिंडा ने कांग्रेस का विरोध करके चुनाव में उतरे थे. चमरा लिंडा और कांग्रेस पार्टी के बीच की लड़ाई ही इस बार वहां उनके बीच हार का कारण बनेगी. चमरा लिंडा ने विगत 15 साल के दौरान जनता को ठगा है. लोग जानते हैं कि चमरा लिंडा को किसी ने दिन के उजाले में नहीं देखा है.
आपसी लड़ाई में हारेगी विपक्ष
प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस बार पूरी तरह से सशक्त हैं और हम निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की लड़ाई ही अनकी हार का कारण बनेगी. इस बार की लड़ाई पांच साल के कुशासन के खिलाफ है. सबसे बड़ा सवाल है कि मंईयां सम्मान योजना झामुमो पहले लेकर क्यों नहीं आई जबकि हमने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही महिलाओं को 2000 रुपये देना शुरू कर दिया था. जेएमएम महिलाओं को धोखा देने के लिए चुनाव से कुछ समय पहले ही यह योजना लेकर क्यों आई. जब भाजपा ने गोगो योजना की घोषणा की तो जेएमएम के होश उड़ गए.
बाबूलाल मरांडी सर्वमान्य नेता हैंः प्रवीण कुमार सिंह
प्रवीण कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर कहा कि बाबूलाल मरांडी सर्वमान्य नेता हैं. हम झारखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं. जहां तक मुख्यमंत्री पद का सवाल है तो वह पार्टी नेतृत्व तय करेगी.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल करने को लेकर कई बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है. पूर्व विधान पार्षद और भाजपा के दिग्गज नेता प्रवीण कुमार सिंह को गुमला जिले के बिशनपुर और सिसई विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. प्रवीण कुमार सिंह ने दोनों ही विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है.
यह भी पढ़ेंः इंडिया ब्लॉक के दो दलों की फ्रेंडली फाइट में बाबूलाल मरांडी को मिलेगा लाभ? पढ़ें रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंः चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का डैमेज कंट्रोल की कोशिश, रविंद्र राय बने भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः झारखंड के चुनावी रण में महिला प्रत्याशी ठोक रही ताल, जानिए कितनी मिली सफलता