पटनाः राजधानी पटना के बापू सभागार में रविवार 25 अगस्त को प्रशांत किशोर ने महिलाओं का सम्मेलन किया. जहां उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से इंट्रोड्यूस कराया. बिहार की राजनीति में परिवारवाद का गहरा प्रभाव है, ऐसे में प्रशांत किशोर की पत्नी का इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाना चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, उन्होंने सीधे राजनीति में कदम रखने के संकेत नहीं दिये. लेकिन महिलाओं के बीच उनकी उपस्थिति ने अटकलों को जन्म दे दिया है कि क्या वह भविष्य में राजनीति में शामिल हो सकती हैं.
पत्नी का कराया परिचयः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान को पार्टी में बदलेंगे. इससे पहले वो लगातार कार्यक्रम कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. आज के कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में बिहार के कोने-कोने से महिलाएं पहुंची थीं. प्रशांत किशोर ने तमाम महिला कार्यकर्ताओं से अपनी पत्नी को भी इंट्रोड्यूस कराया. प्रशांत किशोर की पत्नी सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठी रहीं. इस दौरान वो मीडिया से बातचीत करने से बचती रही. प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से पत्नी का परिचय कराया.
"डॉक्टर जाह्नवी हमारी पत्नी है. और इनका परिचय मैं इसलिए नहीं कर रहा हूं कि यह हमारी पत्नी है. परिचय इसलिए करा रहे हैं कि आपका भाई, इसलिए काम कर पा रहा है क्योंकि वह घर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज
पीके की तैयारीः चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण जिले के गांधी आश्रम से 2 अक्टूबर 2022 को पदयात्रा शुरू की थी. इसके बाद अब पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उससे पहले लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. आज महिला सम्मेलन किया. इससे पहले 28 जुलाई की पटना में जन सुराज के कार्यक्रम में अनेक नेता शामिल हुए थे. इनमें बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले आनंद मिश्रा, राजद के विधान पार्षद रह चुके रामबली चंद्रवंशी और कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति शामिल थीं.
ये भी पढ़ें:
- 'PK बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री'- उनके गांव वालों को है उम्मीद, जानिए किस शहर में है प्रशांत किशोर का पैतृक गांव - PRASHANT KISHOR
- '2025 की छठ में जब आपके पति-बेटा बिहार आएंगे तो उन्हें मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा..' - Prashant Kishor
- 'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor
- उपचुनाव में भी दो दो हाथ को तैयार प्रशांत किशोर, बेलागंज और इमामगंज में उम्मीदवार उतारने का एलान - PRASHANT KISHOR
- बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar