ETV Bharat / state

'पहले जीतने तो दीजिए', प्रशांत किशोर ने कहा- हमारा मुकाबला NDA से है, RJD तो सीन में नहीं - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से बिसात बिछ रही है. नेता अपने आप को मजबूत करने में लगे हैं. इसी कड़ी में जन सुराज की राजनीतिक एंट्री से माहौल ज्यादा गर्म है. आगे पढ़े पूरी खबर.

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 10:54 PM IST

पटना : अब तक दूसरे नेताओं को राजगद्दी तक पहुंचाने वाले प्रशांत किशोर खुद नई राह पर निकल चुके हैं. जन सुराज के जरिए वह धमाकेदार एंट्री चाहते हैं. गांव-गाव पदयात्रा कर उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. दिग्गज नेताओं की तरह वह भी ताल ठोकते दिखाई पड़ रहे हैं. पीके ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

'जन सुराज एक विकल्प है..' : प्रशांत किशोर ने कहा कि, हर व्यक्ति बिहार में बदलाव चाहता है, नया विकल्प चाहता है. जनसुराज एक ऐसा अवसर है, जिसे सब मिलकर एक विकल्प बना सकते हैं. क्योंकि बिहार के लोग 15-20 या 30 सालों से राजनीतिक बंधुआ मजदूर बन कर रह गये हैं. जिसमें लालू के डर से बीजेपी और बीजेपी के डर से लालू के आधार पर वोट लेते रहे हैं, उससे मुक्ति मिले.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर : जन सुराज के संयोजक ने कहा कि यह नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का अंतिम दौर है. जो लोग सवाल खड़ा कर रहे है, उन्हें जवाब मिलेगा. उनसे जरा पूछिए 2014 में जब नाव डूब गया था, नीतीश कुमार राजनीतिक भगौड़े के तौर पर मुख्यमंत्री का पद छोड़कर भाग गए थे, तब उनके नेता हमारे पास मदद मांगने आए थे. अगर हमने उस समय नीतीश कुमार की मदद नहीं की होती, तो कहां रहते नीतीश कुमार और कहां रहता जेडीयू?

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)

''कोई चैलेंज नहीं है. लेकिन विधानसभा की लड़ाई जन सुराज और एनडीए के बीच होगी, यह क्लियर है. एनडीए में एक टायर नीतीश कुमार है, जो पहले से ही पंक्चर है. बाकी चार स्टेपनी (छोटा दल) है, जिनका कोई वैल्यू नहीं है, बीजेपी कितना क्या करेगी?''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)

आरजेडी से आपका मुकाबला? : पीके ने कहा कि आरजेडी 24 साल में कुछ नहीं जीते, बल्कि कांग्रेस के स्टेपनी पर चल रहे हैं. आरजेडी कौन सा बड़ा दल है, 2010 में 22 को सीट आया था. पिछली बार जो विधानसभा में सीटें जीतीं, अगर चिराग पासवान खड़े नहीं होते तो वहीं 30-32 सीट आता. सबसे बड़ी बात आरजेडी का सपोर्ट मुसलमानों का वोट और सबसे ज्यादा उन्होंने मुसलमानों को ही ठगा और डराया है. इसलिए जब आपके लालटेन में से किरासन तेल निकल जाएगा तो लालटेन कितना देर जलेगा.

''उनके (आरजेडी) लोग बड़ी संख्या में पार्टी छोड़कर जन सुराज में आ रहे है. आरजेडी ने पत्र लिखकर अपने लोगों को कहा, जन सुराज ने तो पत्र नहीं लिखा, आप आरजेडी में नहीं जाइये.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

प्रशांत किशोर पर B टीम का आरोप : आरोप लगाने वाले लोग 2 साल पहले तक कहते थे कि कौन हैं प्रशांत किशोर? चलिए आज बी टीम तो मान रहे हैं, बाद में ए टीम मानेंगे, फिर उन्हें पता चलेगा कि कोई टीम ही नहीं है. प्रशांत किशोर बिहार की जनता का बी टीम है. हमारा गठबंधन बिहार की जनता से है. हमने सिखाया है कि दोनों गठबंधन को साफ करने के लिए अपना गठबंधन बनाओ.

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)

आपकी पार्टी का नेता कौन होगा? : 243 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. 50 हजार आदमी आता है तो लोग घबराने लगते हैं, नेता को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. दल बनेगा तो नेता भी होगा, नेता बनेगा तो मुख्यमंत्री का भी चुनाव हो जाएगा. पहले जीतने तो दीजिए.

ये भी पढ़ें :-

एक जैसी है केजरीवाल और प्रशांत किशोर की नीति? क्या अपने सिपहसालारों के दम पर तोड़ पाएंगे लालू-नीतीश का वर्चस्व - Prashant Kishor

'बिहार से पूंजी-बुद्धि दोनों का पलायन', प्रशांत किशोर के इस आंकड़े से आप चकरा जाएंगे - Prashant Kishor

सियासी जमीन मजबूत करने के लिए 'जागृति' की ओर PK का जनसुराज, कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर नजर - Prashant Kishor

पटना : अब तक दूसरे नेताओं को राजगद्दी तक पहुंचाने वाले प्रशांत किशोर खुद नई राह पर निकल चुके हैं. जन सुराज के जरिए वह धमाकेदार एंट्री चाहते हैं. गांव-गाव पदयात्रा कर उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. दिग्गज नेताओं की तरह वह भी ताल ठोकते दिखाई पड़ रहे हैं. पीके ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

'जन सुराज एक विकल्प है..' : प्रशांत किशोर ने कहा कि, हर व्यक्ति बिहार में बदलाव चाहता है, नया विकल्प चाहता है. जनसुराज एक ऐसा अवसर है, जिसे सब मिलकर एक विकल्प बना सकते हैं. क्योंकि बिहार के लोग 15-20 या 30 सालों से राजनीतिक बंधुआ मजदूर बन कर रह गये हैं. जिसमें लालू के डर से बीजेपी और बीजेपी के डर से लालू के आधार पर वोट लेते रहे हैं, उससे मुक्ति मिले.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर : जन सुराज के संयोजक ने कहा कि यह नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का अंतिम दौर है. जो लोग सवाल खड़ा कर रहे है, उन्हें जवाब मिलेगा. उनसे जरा पूछिए 2014 में जब नाव डूब गया था, नीतीश कुमार राजनीतिक भगौड़े के तौर पर मुख्यमंत्री का पद छोड़कर भाग गए थे, तब उनके नेता हमारे पास मदद मांगने आए थे. अगर हमने उस समय नीतीश कुमार की मदद नहीं की होती, तो कहां रहते नीतीश कुमार और कहां रहता जेडीयू?

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)

''कोई चैलेंज नहीं है. लेकिन विधानसभा की लड़ाई जन सुराज और एनडीए के बीच होगी, यह क्लियर है. एनडीए में एक टायर नीतीश कुमार है, जो पहले से ही पंक्चर है. बाकी चार स्टेपनी (छोटा दल) है, जिनका कोई वैल्यू नहीं है, बीजेपी कितना क्या करेगी?''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)

आरजेडी से आपका मुकाबला? : पीके ने कहा कि आरजेडी 24 साल में कुछ नहीं जीते, बल्कि कांग्रेस के स्टेपनी पर चल रहे हैं. आरजेडी कौन सा बड़ा दल है, 2010 में 22 को सीट आया था. पिछली बार जो विधानसभा में सीटें जीतीं, अगर चिराग पासवान खड़े नहीं होते तो वहीं 30-32 सीट आता. सबसे बड़ी बात आरजेडी का सपोर्ट मुसलमानों का वोट और सबसे ज्यादा उन्होंने मुसलमानों को ही ठगा और डराया है. इसलिए जब आपके लालटेन में से किरासन तेल निकल जाएगा तो लालटेन कितना देर जलेगा.

''उनके (आरजेडी) लोग बड़ी संख्या में पार्टी छोड़कर जन सुराज में आ रहे है. आरजेडी ने पत्र लिखकर अपने लोगों को कहा, जन सुराज ने तो पत्र नहीं लिखा, आप आरजेडी में नहीं जाइये.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

प्रशांत किशोर पर B टीम का आरोप : आरोप लगाने वाले लोग 2 साल पहले तक कहते थे कि कौन हैं प्रशांत किशोर? चलिए आज बी टीम तो मान रहे हैं, बाद में ए टीम मानेंगे, फिर उन्हें पता चलेगा कि कोई टीम ही नहीं है. प्रशांत किशोर बिहार की जनता का बी टीम है. हमारा गठबंधन बिहार की जनता से है. हमने सिखाया है कि दोनों गठबंधन को साफ करने के लिए अपना गठबंधन बनाओ.

प्रशांत किशोर.
प्रशांत किशोर. (Etv Bharat)

आपकी पार्टी का नेता कौन होगा? : 243 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. 50 हजार आदमी आता है तो लोग घबराने लगते हैं, नेता को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. दल बनेगा तो नेता भी होगा, नेता बनेगा तो मुख्यमंत्री का भी चुनाव हो जाएगा. पहले जीतने तो दीजिए.

ये भी पढ़ें :-

एक जैसी है केजरीवाल और प्रशांत किशोर की नीति? क्या अपने सिपहसालारों के दम पर तोड़ पाएंगे लालू-नीतीश का वर्चस्व - Prashant Kishor

'बिहार से पूंजी-बुद्धि दोनों का पलायन', प्रशांत किशोर के इस आंकड़े से आप चकरा जाएंगे - Prashant Kishor

सियासी जमीन मजबूत करने के लिए 'जागृति' की ओर PK का जनसुराज, कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर नजर - Prashant Kishor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.