मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के मुख्यालय जनकपुर में हनुमान मंदिर का प्रांगण जर्जर हो चुका है. इसे देखते हुए फिर से मंदिर का निर्माण कराया गया. अब इस मंदिर में भगवान हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसकी शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा से शुरू हो गई. इसमें भरतपुर सोनहत की विधायक भी अन्य महिलाओं के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई. भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
हनुमान मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा: दरअसल, पुराने मंदिर के स्थान पर नया और भव्य मंदिर जनकपुर में निर्माण हुआ है. इसकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम की भी शुरुआत कर दी गई है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ये कार्यक्रम 24 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाला है. इसकी शुरूआत 24 जनवरी को कलश यात्रा से हुई. बड़ी संख्या में भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए. ये भव्य कलश यात्रा हनुमान मंदिर परिसर से शुरू हुई. महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए.
हनुमान जी की ध्वजा से सजाया गया पूरा नगर: यात्रा के कैलाश मंदिर पहुंचने के बाद यहां से जल लेकर पुनः शोभायात्रा हनुमान मंदिर पहुंची. जहां कलशों को स्थापित किया गया. इसके बाद से ही मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इसे लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है. शोभायात्रा के साथ शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा. हनुमानजी की ध्वजा से पूरा नगर सजाया गया.
बता दें कि 24 जनवरी से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और भागवत ज्ञान सप्ताह का शुरू होगा. ये 31 जनवरी तक चलेगा. हर दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक भागवत ज्ञान यज्ञ चलेगा, जो 24 से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलाया जाएगा. 31 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया है.