दुमका: कांग्रेस नेता प्रदीप यादव का कहना है कि वर्तमान झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. उन्होंने कहा कि देश में जहां भी लोकप्रिय और कल्याणकारी सरकार है, भारतीय जनता पार्टी अपनी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी की मदद से उस सरकार को और अस्थिर करती है. उसके विधायकों को परेशान करती है. झारखंड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने हेमंत सोरेन को लंबे समय तक जेल में रखा लेकिन माननीय उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ कहा कि यह पूरा मामला काल्पनिक है, इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रदीप यादव ने कहा कि अब जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं तो अब ईडी सुप्रीम कोर्ट गया है. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास सिर्फ पांच महीने हैं और हम यह पूरा समय जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए समर्पित करना चाहते हैं. प्रदीप यादव ने ये बातें दुमका में कहीं. वे एक मामले में पेशी के लिए दुमका कोर्ट आए थे.
विधानसभा चुनाव के बाद फिर से बनेगी हमारी सरकार
प्रदीप यादव ने दावा किया कि झारखंड में कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद फिर से झामुमो, कांग्रेस, राजद, वामपंथियों की सरकार बनने जा रही है. हमने इसके लिए जोरदार तैयारी की है और जनता हमें फिर से वापस ला रही है.
बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या भाजपा की देन
प्रदीप यादव ने कहा कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने का जो भी निर्देश दिया है, हम जरूर करेंगे लेकिन यह समस्या भाजपा ने पैदा की है. झारखंड बनने के बाद 25 साल में 20 साल भाजपा सत्ता में रही. अगर बांग्लादेशी घुसे हैं तो यह एक दिन या कुछ साल में नहीं हुआ, यह लंबे समय से चल रहा है. भाजपा इसे क्यों नहीं रोकती. उन्होंने कहा कि बॉर्डर तो केंद्र सरकार का मामला है, फिर कोई कैसे घुस रहा है, केंद्र सरकार क्या कर रही है.
यह भी पढ़ें:
चंपाई दा ने योजनाओं को धरातल पर उतारा अब हेमंत देंगे उसे रफ्तार - प्रदीप यादव