ETV Bharat / state

एक दर्जन गांवों की बिजली गुल, जीएसएस पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चार दिन से नहीं मिल रही बिजली आपूर्ति - Power Supply Disrupted in Villages

धौलपुर के राजौरा खुर्द जीएसएस में जलभराव हो गया है. बारिश की वजह से कई खंभे गिर गए हैं. इसके चलते जीएसएस से बिजली पाने वाले एक दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया.

Power Supply Disrupted in Villages
जीएसएस पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 8:56 PM IST

धौलपुर के कई गावों की बिजली गुल होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: पिछले चार दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से राजौरा खुर्द जीएसएस पर ग्रामीणों ने शनिवार को डिस्कॉम के अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने समझाइश कर मामले को शांत करवाया. काफी मशक्कत के बाद डिस्कॉम के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति शुरू करा दी है.

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र चंद वर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से जिले भर में बिजली की अधिकांश लाइन धराशाई हो गई हैं. 33 एवं 11 केवीए लाइन के खंभे गिर गए हैं. वहीं जीएसएस सिस्टम पर भी जलभराव होने से ट्रांसफार्मर पानी की चपेट में आ रहे हैं. रजौरा खुर्द जीएसएस सिस्टम पर करीब 3 फीट पानी भर गया है. ट्रांसफार्मर समेत सभी उपकरण पानी में डूब रहे हैं. जिस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.

पढ़ें: उदयपुर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डिस्कॉम के वाहन को लगाई आग - power cut in Udaipur

उधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 दिन से राजौरा खुर्द जीएसएस से बिजली आपूर्ति दिए जाने वाले गांव रजौरा खुर्द, कैथरी, गोगली, घुघरई, मठ, डूंगरवाला समेत एक दर्जन गांव अंधेरे में डूबे हैं. विद्युत निगम के अधिकारी ग्रामीणों के फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं. चार दिन से बिजली नहीं मिलने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. बिजली के उपकरण घरों में शोपीस बनकर रह गए हैं. पूर्व सरपंच सतीश परमार ने बताया बिजली नहीं मिलने से लोगों का जीवन बेहाल हो रहा है.

पढ़ें: सकतपुरा जीएसएस में ब्लास्ट, कोटा थर्मल, RAPP, JS व RPS की इकाइयां हुई बंद, कोटा-बूंदी में कई जगह बिजली गुल - BLAST IN RVPNLS SAKATPURA GSS

जीएसएस सिस्टम पर मौजूद कर्मचारी ऊपर से बिजली सप्लाई नहीं मिलने का हवाला देकर पल्ला झाड़ देते हैं. लोगों के हालात बदतर हो रहे हैं. शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. जीएसएस कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. मामले को बढ़ता देख अधीक्षण अभियंता राजेंद्र वर्मा मौके पर पहुंच गए. जिन्हें ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. अधीक्षण अभियंता ने डिस्कॉम के तमाम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर विद्युत आपूर्ति को चालू करा दिया है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में बिजली गुल, वार्ड और ICU में मरीज परेशान - State of Disarray

जीएसएस सिस्टम पानी में डूबा: राजौरा खुर्द जीएसएस सिस्टम पानी में पूरी तरह से डूब चुका है. करीब 3 से 4 फीट तक पानी जीएसएस सिस्टम की बाउंड्री वॉल के अंदर भरा हुआ है. डिस्कॉम के कर्मचारी पंप सेट से पानी को निकालने का भी प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जमीन का वाटर लेवल काफी ऊपर होने की वजह से पानी कम नहीं हो रहा है. चारों तरफ करंट फैलने का अंदेशा बना हुआ है. जलभराव में दो तख्त निकालकर बड़े ट्रांसफार्मर के पास पहुंचाया गया है. उनके ऊपर खड़े होकर विद्युत निगम के कर्मचारियों काम कर रहे हैं.

धौलपुर के कई गावों की बिजली गुल होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: पिछले चार दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से राजौरा खुर्द जीएसएस पर ग्रामीणों ने शनिवार को डिस्कॉम के अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने समझाइश कर मामले को शांत करवाया. काफी मशक्कत के बाद डिस्कॉम के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति शुरू करा दी है.

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र चंद वर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से जिले भर में बिजली की अधिकांश लाइन धराशाई हो गई हैं. 33 एवं 11 केवीए लाइन के खंभे गिर गए हैं. वहीं जीएसएस सिस्टम पर भी जलभराव होने से ट्रांसफार्मर पानी की चपेट में आ रहे हैं. रजौरा खुर्द जीएसएस सिस्टम पर करीब 3 फीट पानी भर गया है. ट्रांसफार्मर समेत सभी उपकरण पानी में डूब रहे हैं. जिस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.

पढ़ें: उदयपुर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डिस्कॉम के वाहन को लगाई आग - power cut in Udaipur

उधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 दिन से राजौरा खुर्द जीएसएस से बिजली आपूर्ति दिए जाने वाले गांव रजौरा खुर्द, कैथरी, गोगली, घुघरई, मठ, डूंगरवाला समेत एक दर्जन गांव अंधेरे में डूबे हैं. विद्युत निगम के अधिकारी ग्रामीणों के फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं. चार दिन से बिजली नहीं मिलने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. बिजली के उपकरण घरों में शोपीस बनकर रह गए हैं. पूर्व सरपंच सतीश परमार ने बताया बिजली नहीं मिलने से लोगों का जीवन बेहाल हो रहा है.

पढ़ें: सकतपुरा जीएसएस में ब्लास्ट, कोटा थर्मल, RAPP, JS व RPS की इकाइयां हुई बंद, कोटा-बूंदी में कई जगह बिजली गुल - BLAST IN RVPNLS SAKATPURA GSS

जीएसएस सिस्टम पर मौजूद कर्मचारी ऊपर से बिजली सप्लाई नहीं मिलने का हवाला देकर पल्ला झाड़ देते हैं. लोगों के हालात बदतर हो रहे हैं. शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. जीएसएस कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. मामले को बढ़ता देख अधीक्षण अभियंता राजेंद्र वर्मा मौके पर पहुंच गए. जिन्हें ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. अधीक्षण अभियंता ने डिस्कॉम के तमाम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर विद्युत आपूर्ति को चालू करा दिया है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में बिजली गुल, वार्ड और ICU में मरीज परेशान - State of Disarray

जीएसएस सिस्टम पानी में डूबा: राजौरा खुर्द जीएसएस सिस्टम पानी में पूरी तरह से डूब चुका है. करीब 3 से 4 फीट तक पानी जीएसएस सिस्टम की बाउंड्री वॉल के अंदर भरा हुआ है. डिस्कॉम के कर्मचारी पंप सेट से पानी को निकालने का भी प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जमीन का वाटर लेवल काफी ऊपर होने की वजह से पानी कम नहीं हो रहा है. चारों तरफ करंट फैलने का अंदेशा बना हुआ है. जलभराव में दो तख्त निकालकर बड़े ट्रांसफार्मर के पास पहुंचाया गया है. उनके ऊपर खड़े होकर विद्युत निगम के कर्मचारियों काम कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 14, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.