ETV Bharat / state

राजसमंद में करंट से डाककर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया 7 घंटे रोड जाम, विद्युतकर्मी निलंबित - Postal worker dies of current - POSTAL WORKER DIES OF CURRENT

राजसमंद जिले के केलवाड़ा क्षेत्र में करंट से एक डाककर्मी की मौत हो गई. इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि डिस्कॉम की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. बाद में डिस्कॉम के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया.

villagers block road for 7 hours
ग्रामीणों ने किया 7 घंटे रोड जाम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 8:28 PM IST

राजसमंद.जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में कोयल पंचायत के भवानी की भागल के एक डाककर्मी की शनिवार को खेत पर करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्मिक घटना स्थल से आनन फानन में पोल व टूटे तार उठा ले गए. इस कारण मौके से सबूत नष्ट करने के प्रयास को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और गजपुर में राजसमंद- कुंभलगढ़ मार्ग को जाम कर दिया. बाद में विद्युतकर्मी को निलंबित किया गया और विद्युत निगम द्वारा उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर ग्रामीण वहां से हटे.

केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि भवानी की भागल (कोयल) निवासी महेश कुमार शर्मा (32) सुबह खेत पर गया था. वहां, बिजली का तार जमीन पर खुला पड़ा था. शर्मा ने ज्योंही तार को हाथ लगाया तो करंट के झटके से वह झुलस गया. उसे तत्काल केलवाड़ा स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

देखें: कोटा में बड़ा हादसा: शादी समारोह में करंट से दूल्हे की मौत, फेरों से कुछ घंटे पहले हुआ हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण सुबह दस बजे ही सड़क पर आ डटे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कुंभलगढ़ तहसीलदार विनोद जांगीड़, डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह के साथ भारी जाप्ता के साथ वहां पहुंचे, लेकिन ग्रामीण आरोपी कार्मिकों को हटाने, पीड़ित को मुआवजा दिलाने व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग पर अड़ गए. ग्रामीणों द्वारा रास्ता जाम करने से राजसमंद, सांयों का खेड़ा व कुंभलगढ़ की तरफ एक एक किमी दूर तक वाहनों की कतार लग गई.

विद्युतकर्मी को​ निलंबित किया: ग्रामीणों के रोष को देखते हुए विद्युत निगम के सहायक अभियंता चेतन शर्मा व कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. बाद में विद्युत निगम द्वारा गजपुर के फीडर प्रभारी प्रतापसिंह को सस्पेंड कर दिया और उसका मुख्यालय भीम कर दिया गया. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन कर दिया. सहायक अभियंता शर्मा ने बताया कि विद्युत निगम से पीड़त परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी. तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि कृषि कार्य करते मौत होने से कृषि उपज मंडी से भी सहायत राशि दिलाई जाएगी. साथ ही मृतक की पत्नी को किसी भी सरकारी महकमे में संविदा पर नौकरी लगाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस तरह करीब 7 घंटे बाद अपराह्न 3 बजे ग्रामीण धरने से उठे.बाद में कुंभलगढ़ तहसीलदार विनोद जांगीड़ और केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने यातायात सुचारू करवाया.

यह भी देखें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा

बेसहारा हो गया परिवार: युवा कार्यकर्ता विनोद जोशी ने बताया कि महेश डाक वितरण का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिवार के पालन पोषण को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उसके पिता का निधन पहले ही हो चुका है. परिवार के पालन पोषण का सारा दाराेमदार महेश कुमार शर्मा के कंधों पर ही था. महेश कुमार की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

राजसमंद.जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में कोयल पंचायत के भवानी की भागल के एक डाककर्मी की शनिवार को खेत पर करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्मिक घटना स्थल से आनन फानन में पोल व टूटे तार उठा ले गए. इस कारण मौके से सबूत नष्ट करने के प्रयास को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और गजपुर में राजसमंद- कुंभलगढ़ मार्ग को जाम कर दिया. बाद में विद्युतकर्मी को निलंबित किया गया और विद्युत निगम द्वारा उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर ग्रामीण वहां से हटे.

केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने बताया कि भवानी की भागल (कोयल) निवासी महेश कुमार शर्मा (32) सुबह खेत पर गया था. वहां, बिजली का तार जमीन पर खुला पड़ा था. शर्मा ने ज्योंही तार को हाथ लगाया तो करंट के झटके से वह झुलस गया. उसे तत्काल केलवाड़ा स्थित हीरालाल देवपुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

देखें: कोटा में बड़ा हादसा: शादी समारोह में करंट से दूल्हे की मौत, फेरों से कुछ घंटे पहले हुआ हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण सुबह दस बजे ही सड़क पर आ डटे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कुंभलगढ़ तहसीलदार विनोद जांगीड़, डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह के साथ भारी जाप्ता के साथ वहां पहुंचे, लेकिन ग्रामीण आरोपी कार्मिकों को हटाने, पीड़ित को मुआवजा दिलाने व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग पर अड़ गए. ग्रामीणों द्वारा रास्ता जाम करने से राजसमंद, सांयों का खेड़ा व कुंभलगढ़ की तरफ एक एक किमी दूर तक वाहनों की कतार लग गई.

विद्युतकर्मी को​ निलंबित किया: ग्रामीणों के रोष को देखते हुए विद्युत निगम के सहायक अभियंता चेतन शर्मा व कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. बाद में विद्युत निगम द्वारा गजपुर के फीडर प्रभारी प्रतापसिंह को सस्पेंड कर दिया और उसका मुख्यालय भीम कर दिया गया. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन कर दिया. सहायक अभियंता शर्मा ने बताया कि विद्युत निगम से पीड़त परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी. तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि कृषि कार्य करते मौत होने से कृषि उपज मंडी से भी सहायत राशि दिलाई जाएगी. साथ ही मृतक की पत्नी को किसी भी सरकारी महकमे में संविदा पर नौकरी लगाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस तरह करीब 7 घंटे बाद अपराह्न 3 बजे ग्रामीण धरने से उठे.बाद में कुंभलगढ़ तहसीलदार विनोद जांगीड़ और केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया ने यातायात सुचारू करवाया.

यह भी देखें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा

बेसहारा हो गया परिवार: युवा कार्यकर्ता विनोद जोशी ने बताया कि महेश डाक वितरण का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिवार के पालन पोषण को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. उसके पिता का निधन पहले ही हो चुका है. परिवार के पालन पोषण का सारा दाराेमदार महेश कुमार शर्मा के कंधों पर ही था. महेश कुमार की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.