कोरबा: इस महिला दिवस पर पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए खास योजना लाई गई है जो महिलाओं के लिए बेहद किफायती और फायदेमंद है. इस बचत के जरिए खासतौर पर मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं को पैसा बचाने का अच्छा मौका मिल सकता है.
डाकघर में महिलाओं के लिए स्कीम: महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. लेकिन इस योजना को केंद्र सरकार ने अलग से बजट प्रदान किया था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना को केंद्रीय बजट 2023-24 में शामिल करते हुए इसका विस्तार देश भर में किया है. जिसके तहत महिलाएं अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि डाकघर में जमा कर सकती हैं. जिसके विरुद्ध उन्हें सालाना साढ़े 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा.
ऐसे समझिए क्या है पूरी योजना : महिला सम्मान बचत पत्र योजना योजना में किसी भी भारतीय महिला या लड़की को डाकघरों में अकाउंट खोलना होगा. 1000/रुपए से अधिकतम 2 लाख रुपये पर सालाना के हिसाब से 7.5 प्रतिशत का निश्चित ब्याज दिया जाएगा. इसमें कम से कम 1000 और अधिकतम ₹2 लाख तक अकाउंट में जमा किए जा सकते हैं. 2 साल की अवधि के लिए शुरू की गयी. इस योजना में रुपये की निवेश सीमा के साथ चक्रब्रद्धि ब्याज दर 7.5 प्रतिशत का विशेष प्रावधान है.
इस योजना की अवधि सिर्फ 2 साल: महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. सभी डाकघरों में तत्काल प्रभाव से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
फिलहाल 180 खाता खुले : कोरबा शहर के कोसाबाड़ी में संचालित प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर एसएन रात्रे ने बताया "फिलहाल इस योजना के माध्यम से प्रधान डाकघर में 180 खाते खुल चुके हैं. योजना के जरिये 7.5 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज की दर से महिलाओं को ब्याज दिया जाता है. जो योजना की खास बात है. अधिकतम 2 लाख तक की राशि महिला सम्मान बचत पत्र खाते में जमा कराई जा सकती है. एक साथ नहीं दे पाने की स्थिति में इसे किश्तों में भी जमा किया जा सकता है."
31 मार्च 2025 तक चलेगी योजना : केंद्र सरकार ने इस योजना को 2023-24 के बजट में शामिल किया था. शुरू करने के बाद केंद्र सरकार ने इस योजना को बंद करने की डेट घोषित कर दी थी. वर्तमान में योजना प्रभावशील है. महिलाएं डाकघर में जाकर इसका लाभ ले सकती हैं, लेकिन 31 जनवरी 2025 के बाद डाकघर इस योजना को बंद कर देगा. इसके बाद महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी.